Lucknow News: अलर्ट लखनऊ वालों! इस इलाके में साढ़े तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली
Lucknow News: निराला नगर विद्युत उपकेंद्र से जाने वाली लाइन के आसपास अलग-अलग किस्म के पेड़ लगे हुए हैं। कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाओं के लाइन के संपर्क में आने से हादसे का भय रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए है इन पेड़ों की छटाई करवाने का निर्णय लिया गया है;
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में बिजली कटौती से राहत मिलती नहीं दिख रही है। रविवार यानी आज भी शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं आएगी। जानकारी के मुताबिक निराला नगर विद्युत उपकेंद् से आज रविवार सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर ढाई बजे तक बिजली बाधित रहेगी। एसडीओ ने बताया गया है कि इस दौरान पेड़ों की डालियों की छटाई की जाएगी, जिसके चलते बिलजी ठप रहेगी। जिससे विवेकानंदपुरम, हाईडिल कॉलोनी, महानगर, निरालानगर प्रभावित रहेगा। ऐसे में लोगों को साढ़े तीन घंटे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
लाइन के आसपास लगे पेड़ों की होगी छटाई
निराला नगर विद्युत उपकेंद्र से जाने वाली लाइन के आसपास अलग-अलग किस्म के पेड़ लगे हुए हैं। कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाओं के लाइन के संपर्क में आने से हादसे का भय रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए है इन पेड़ों की छटाई करवाने का निर्णय लिया गया है। एसडीओ के मुताबिक पेड़ों की छटाई का काम लगभग साढ़े तीन घंटे चलेगा, जिसके कारण इस दौरान बिजली बाधित रहेगी। उन्होने कहा, पेड़ों की छटाई होने के तुरुंत बाद विद्युत व्यवस्था को बहाल कर दिया जाएगा।
लखनऊ वासी अघोषित बिजली कटौती से परेशान
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ये पहला मौका नहीं है जब साढ़े तीन घंटे की बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा लखनऊ में लोग बिजली की अघोषित कटौती से भी परेशान रहते हैं, कई-कई बार बिना किसी पूर्व सूचना के घंटो के लिए बिजली काट दी जाती है। वहीं, जब बिजली दफ्तरों में फोन किया जाता है तो कहा जाता है कि कुछ मिनटों के लिए बिजली कटौती की गई है, जल्द ही सही कर दी जाएगी। लेकिन ज्यादातर ऐसा होता है, विद्युत व्ययवस्था घंटो बाद ही बहाल की जाती है।