Lucknow News: श्री गणेश महोत्सव में बीबीडी के छात्रों की प्रस्तुति में सभी का मन मोहा

Lucknow News: गणेश महोत्सव के समापन पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की अद्भुत छठा बिखेरी। पूरा कार्यक्रम विध्न विनाशक गजानन-गणपति महराज को समर्पित रहा। का

Update:2024-09-10 23:02 IST

श्री गणेश महोत्सव में बीबीडी के छात्रों की प्रस्तुति में सभी का मन मोहा: Photo- Newstrack

Lucknow News: बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे गणेश महोत्सव के समापन पर बीबीडी एजूकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की अद्भुत छठा बिखेरी। पूरा कार्यक्रम विध्न विनाशक गजानन-गणपति महराज को समर्पित रहा।


कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों द्वारा ग्रुप म्यूजिक शिव स्तोत्र एवं डांस गणेश वंदना गजानन गणनाया, देवा श्री गणेशा,देव श्री गणेशा, डंका बाजे रे,एक दो तीन चार,गणपति की जय जयकार आदि भजनो पर गणेश नृत्य प्रस्तुत किया गया।


इसी श्रृंखला में स्किट रंगभूमि टीम द्वारा रिद्धि सिद्धि गणेश के विवाह पर मनमोहक प्रस्तुति पेश किया जिसे दर्शको द्वारा सराहा गया। फाक डांस में विभिन्न प्रदेशों की झांकियां को दिखाया गया।


फॉर्मेशन एक्ट टीम अभिनय द्वारा श्रीगणेश जी के जीवन कथा संरचनाओ के माध्यम से दर्शाया गया जो इस सिद्धांत पर भी प्रकाश डालता है कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है,वही भगवान का वास होता है। वही टीम उड़ान द्वारा दानवों और दैतयो के युद्ध में दैत्यों का संहार मां काली ने किया जिसका अदभुत प्रदर्शन किया,जिसे देखकर उपस्थित दर्शको की तालियों से पंडाल गुंजायमान हो गया।

Tags:    

Similar News