UP Police Exam 2024: राजधानी के इन केंद्रों पर होगी परीक्षा, प्रशासन ने कसी कमर
Lucknow News: एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी।
UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में राजधानी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर करीब चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दस पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। इसके मद्देनजर परीक्षा केंद्र पहले ही तय कर दिए गए हैं। सुचारू रूप से परीक्षाएं संचालित करने के लिए प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। नकल न हो इसलिए निजी स्कूलों को परीक्षा सेंटर नहीं बनाया गया है। बता दें कि प्रशासन ने लखनऊ के 81 शिक्षण संस्थानों को केंद्र बनाया है।
एक पाली में 40 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
एडीएम प्रशासन डॉ. शुभी सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच होगी। हर पाली में 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 10 पालियों में चार लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बुधवार को परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने से लेकर अन्य तैयारियों का रिहर्सल किया जा रहा है।
इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इसके लिए कई शैक्षिक संस्थानों को परीक्षा सेंटर बनाया गया है। इनमें राजकीय जुबिली कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, राजकीय गर्ल्स गोमतीनगर, विकासनगर, इंदिरानगर समेत केकेसी, केकेवी, अमीरूदौला इस्लॉमिया, बीएनलाल वोकेशनल, डीएवी व कालीचरण इंटर कॉलेज समेत 50 राजकीय और एडेड स्कूलों में परीक्षा केन्द्र शामिल हैं। इसके साथ लखनऊ विश्वविद्यालय का नया और पुराना कैंपस, लोहिया विधि विवि, भाषा और पुनर्वास विवि के अलावा एडेड डिग्री कॉलेज में 31 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल 81 केन्द्र हैं।