UP News: DGP के नाम पर बन गया फर्जी इंस्टा और यूट्यूब अकाउंट, हो रही वसूली, केस

UP News: पुलिस विभाग के मुखिया प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम और यूट्यूब के अकाउंट चल रहे हैं। इस अकाउंट पर कई रील और वीडियो लगाए गए हैं।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-31 12:26 IST

डीजीपी के नाम पर बन गया फर्जी इंस्टा और यूट्यूब अकाउंट (न्यूजट्रैक)

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम और यूट्यूब के अकाउंट चल रहे हैं। इस अकाउंट पर कई रील और वीडियो लगाए गए हैं। यही नहीं इन अकाउंट पर डीजीपी के दौरे और निरीक्षण से जुड़ी कई वीडियो बकायदे गानों के साथ पोस्ट की गई हैं। इस मामले में लखनऊ के साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

फर्जी आईडी से मांगी जा रही आर्थिक मदद, लगा क़्यूआर

यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम चल रहा फर्जी यूट्यूब चैनल और फर्जी इंस्ट्राग्राम आईडी से लोगों से जयपुर एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर मदद मांगी जा रही है। ठगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जयपुर हादसे के पीड़ितों को उनके द्वारा मदद की जा रही है। ऐसे में लोग अधिक से अधिक मात्रा में उन्हें मदद करें। आरोपियों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर क्यूआर भी लगा रखे हैं।

डीजीपी मुख्यालय से एसआई ने कराई FIR

डीजीपी मुख्यालय की ओर से सब इंस्पेक्टर गुलाम हुसैन ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। FIR में कहा गया है कि साइबर ठगों ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया है। जिसमें प्रशांत कुमार की फोटो लगाई गई है। इस एकाउंट से ठग जयपुर में हुए हादसे में घायल लोगों के लिए आर्थिक सहायता मांग रहे हैं। इसके लिए उन्होंने क्यूआर कोड भी जारी किया है। साथ ही आरोपियों ने डीजीपी के नाम पर फर्जी यू-ट्यूब चैनल और वेबसाइट भी बनाई है। जिसके जरिए आर्थिक और साइबर फ्रॉड किया जा रहा है।

इन नामों का हो रहा इस्तेमाल

साइबर अपराधियों ने prashantk_dgp.up नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। इसमें डीजीपी की फोटो भी लगा दी गई है। वहीं, फर्जी यू-ट्यूब चैनल Prashant Kumar IPS (@Prashantk DGPup) नाम से चलाया जा रहा है। फिलहाल इसे लेकर साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags:    

Similar News