ब्लास्ट हुआ सिलेंडर और कुछ पलों में जल गई जीवनभर की गृहस्थी, भयानक तस्वीरें
Fire in Lucknow:;
Lucknow Fire: लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पीछे बनी झुग्गियों में शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते इस आग ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। लिहाजा, आग ने पूरी बस्ती को जलाकर खाक कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय मड़ियांव थाने के साथ दमकल विभाग की कई गाड़ियां दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। आनन फानन में हौज लाइन बिछाकर आग पर काबू पाने का ओरयास किया गया। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन आग में पूरी बस्ती जलकर राख हो गई।
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर लीक होने से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती की एक झुग्गी में खाना बन रहा था, इसी दौरान घरेलू गैस सिलेंडर लीक होने से झुग्गी में आग लग गई। आग की लपटों को देखकर घर के लोग बाहर भागे। मची अफरा तफरी के बीच झुग्गियों के ऊपर पड़ी प्लास्टिक से आग ने आस पास की सभी झुग्गियों को चपेट में ले लिया और आग पूरी बस्ती में फैल गई। आस पास की झुग्गियों में रखे 2 से 3 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। तेज धमाके की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। लोग बस्ती को खाली करके सड़क और भागे। कुछ लोगों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतना विकराल रूप ले चुकी थी कि उसे लोग नियंत्रण नहीं कर पाए।
2 मोटर साइकिल और 1 वैन जली, मलबे में अपना कीमती सामान खोज रहे लोग
बताया जाता है कि बस्ती में खड़ी 2 मोटरसाइकिल सुर एक स्कूल वैन भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। घंटे भर बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन लोग बढ़ती की जगह इकट्ठा हुए मलबे में से अपना कीमती सामान ढूंढते नजर आए। बताया जाता है कि भीषण आग के दौरान मौके पर पहुंचे मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षण शिवानन्द मिश्रा और उनकी टीम ने आग में फसे 2 बच्चों का रेस्क्यू भी किया। बताया जाता है कि इस बस्ती में 500 से 500 लोगों की करीब 1 दर्जन से अधिक बस्तियां थीं।
आंखें नम कर देने वाला नजारा
सुलगती आग में बिना जूते चप्पल के नन्हे नन्हे कदम अपने खिलौनो को खोजते तो वहीं, आंखों में आंसू लिए महिलाएं बुजुर्ग राख में गृहस्थी तलाश रहे। आग के बाद का भयावह मंजर ऐसा था कि देखने वाले तक की आंखों में आंसू आ गए। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों का कहना है कि एक एक पैसा जोड़ जोड़ के गृहस्थी बनाई थी लेकिन चंद पलों में रही सब खाक हो गया। नन्हे नन्हे बच्चे राख में अपने खिलौने तलाश रहे थे, लेकिन सब कुछ जलकर खाक हो चुका। आग बाद अगर कुछ दिखा तो वह कालिख और जल चुके काले काले बिखरे बर्तन नजर आ रहे।