Lucknow News: 'प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने मिला बछड़े का कटा सिर', इलाके में फैला तनाव, CCTV फुटेज देखकर सच आया सामने
Lucknow News: प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने शुक्रवार शाम एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। कटे सिर को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। सचाई से सब हैरान;
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद भारी विरोध के मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने शुक्रवार शाम एक बछड़े का कटा हुआ सिर मिला। कटे सिर को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने किसी असामाजिक तत्व के द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों को शांत किया और मामले में जांच शुरू की। शुक्रवार देर रात जांच में सामने आई सच्चाई ने हर किसी को हैरान कर दिया।
स्थानीय लोगों के हंगामे पर पहुंची पुलिस, हटाया अवशेष
प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर गाय के बछड़े का सिर मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा और लोगों ने हंगामा मचाते हुए किसी बड़ी साजिश का आरोप लगाया। तेजी से हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच मामले की जानकारी पुलिस को हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस के साथ साथ स्थानीय विधायक नीरज बोरा भी पहुंचे। मौके पर फोर्स भी तैनात की गई। पुलिस ने बछड़े के कटे सिर को हटाकर मामले में जांच का आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया।
CCTV फुटेज में खुलासा, कैसे पहुंचा बछड़े का कटा सिर
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच करनी शुरू कर दी। मामले से पुलिस टीम ने कई टीमों का गठन करते हुए घटना के खुलासे के लिए संघर्ष शुरू किया। इसी बीच घटना स्थल के पास लगे एक CCTV कैमरे में इस घटना से जुड़ा सच सामने आया। दरअसल सामने आए CCTV फुटेज में एक कुत्ता बछड़े का सिर लाकर मंदिर के बाहर डाल देता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति कहीं न कहीं खत्म हो गयी लेकिन कुत्ता इस सिर को कहां से लगाया, इसके लिए भी पुलिस टीमें लगी हुई हैं।