Lucknow News: IAS अभिषेक प्रकाश की बढ़ी मुश्किलें! सस्पेंड होने के बाद विजिलेंस के घेरे में आए, संपत्ति की होगी खुली जांच

Lucknow News: 2006 बैच के IAS अफसर अभिषेक प्रकाश को यूपी सरकार ने ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO बनाया था।;

Update:2025-03-22 12:52 IST
Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के जिलाधिकारी रहे IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड होने के बाद अब अभिषेक विजिलेंस के घेरे के आ गए हैं। शासन के आदेश पर अभिषेक प्रकाश की पूरी संपत्ति की जांच अब विजिलेंस की टीम करेगी। बताया जाता है कि प्रदेश सरकार में अलग अलग जिलों में नए नए पदों पर कमान संभालने के दौरान उन्होंने बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर और लखनऊ में काफी संपत्ति अर्जित की। इन संपत्तियों का ब्यौरा अब विजिलेंस की टीम जुटाएगी। 

इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से किया गया था सस्पेंड

आपको बता दें कि 2006 बैच के IAS अफसर अभिषेक प्रकाश को यूपी सरकार ने ‘इन्वेस्ट यूपी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी CEO बनाया था। सौर उद्योग के एक निवेशक द्वारा दी गई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत के बाद बीते गुरुवार को उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही इस मामले में एक बिचौलिये को भी गिरफ्तार किया गया था। सस्पेंशन के बाद अब अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं, साथ ही अलग अलग भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर विजिलेंस की टीम उनकी संपत्ति का ब्यौरा खंगालने में जुटी हुई है। 

जहां मिली तैनाती, वहीं बना ली प्रॉपर्टी

मिली जानकारी के अनुसार, IAS अभिषेक प्रकाश के भ्रष्टाचार की फाइलें अब खुलना शुरू हो गयी है। बताया जाता है कि IAS अभिषेक प्रकाश जहां भी तैनात रहे, उन्होंने वहीं अपनी एक नई प्रॉपर्टी तैयार कर ली। यूपी के लखीमपुर व बरेली में तैनाती के दौरान IAS अभिषेक प्रकाश ने करीब 700 बीघा जमीन खरीदी। इतना ही नहीं, लखनऊ के जिलाधिकारी रहते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA के VC का चार्ज भी IAS अभिषेक प्रकाश के पास था। बताया जाता है कि इस बीच लखनऊ में भी अभिषेक प्रकाश ने कई बंगले बनवाए। आओको बताते चलें कि IAS अभिषेक प्रकाश पर ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री के नाम पर 20 करोड़ के घोटाले का आरोप भी लग चुका है।

लखीमपुर में सरकारी टेंडरों में हेरफेर का लगा था आरोप

बताते चलें कि IAS अभिषेक प्रकाश लखनऊ के साथ साथ अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली और हमीरपुर में जिलाधिकारी पर कर कार्यरत रहे चुके हैं। भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों की शुरुआती कहानी में इन जिलों के किस्से भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, अभिषेक प्रकाश के खिलाफ अलीगढ़ जिले में जमीन की खरीद-बिक्री में धांधली के आरोप में काफी शिकायतें थीं। इतना ही नहीं, लखीमपुर में सरकारी योजनाओं के टेंडरों में हेरफेर और हमीरपुर जिले में खनन माफियाओं से साठगांठ करने के आरोप लगे थे।

Tags:    

Similar News