Lucknow News: भाषा विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन, तीन दिनों में हुई कई प्रतियोगिताएं
Lucknow News: मुख्य अतिथि आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहने पर ध्यान देना चाहिए। यही भविष्य निर्माण का सही समय है।
Lucknow News: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस समारोह का समापन समारोह आयोजित हुआ। यहां आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल मुख्य अतिथि व आईसीआईसीआई बैंक के स्टेट हेड ज्योतिराय चौधरी विशिष्ट अतिथि रहे। तीन दिवसीय समारोह में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन
भाषा विश्वविद्यालय के अटल हॉल में गुरुवार को 15वें स्थापना दिवस का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहने पर ध्यान देना चाहिए। यही भविष्य निर्माण का सही समय है। उन्होंने कहा कि निरंतर सीखने की ललक को जगाए रखना चाहिए। आज जो बीज बोएंगे, कल वही काटेंगे।
नौ शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईसीआईसीआई बैंक के स्टेट हेड ज्योतिराय चौधरी ने भाषा विश्वविद्यालय की सुविधाओं की तुलना कॉरपोरेट सेक्टर में मिलने वाली सुविधाओं से की। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा नौ शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विवि के कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. चन्दना डे, प्रो. मसूद आलम, डॉ सचिन्द्र शेखर, डॉ लक्ष्मण सिंह आदि कई रहे।
तीन दिवसीय समारोह में हुए कई कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर तीन दिनों तक कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसमें छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। यहां खेल प्रतियोगिताओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। रंगोली, मेंहदी, कलश डेकोरेशन, एस्से राइटिंग, ग्रुप डांस, सोलो डांस, ग्रुप सिंगिंग, सोलो सिंगिंग जैसी अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसके अलावा चेस, टेबल टेनिस, जुमो रोप, आर्म रेसलिंग जैसी खेल प्रतियोगिता हुई। सभी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।