Lucknow Fire: राजधानी की जियामऊ में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Lucknow Fire: आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।;

Update:2023-07-11 14:55 IST
Lucknow Fire (photo: social media )

Lucknow Fire: राजधानी के जियामऊ में मंगलवार को गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे भीषण ब्लास्ट हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे पूरे मकान में आग लग गई और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं आनन-फानन में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस बीच दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा क्यों कि जिस घर में आग लगी थी वहां जाने का मार्ग काफी सकरा था।

राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के जियामऊ में मंगलवार को एक घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच लोगों ने तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि किसी की जान नहीं गई नहीं तो जिस तरह से आग लगी थी उससे बड़ा हादसा हो सकता था।

Tags:    

Similar News