Lucknow University: मेडल हासिल करने में छात्रों से आगे निकलीं छात्राएं, कुल 107 मेधावी विद्यार्थियों मिलेगा पदक

Lucknow University: परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि अनंतिम पदकों की सूची पर यदि किसी छात्र-छात्रा को आपत्ति है तो वह 10 सितंबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-09-07 19:30 IST

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में 16 सितंबर को होने वाले 67वें दीक्षांत समारोह के लिए 196 पदकों की अनंतिम सूची जारी कर दी है। मेडल के लिए चयनित 107 मेधावी विद्यार्थियों में सर्वाधिक 74 छात्राएं हैं। छात्रों की संख्या 33 है। लगातार दूसरे वर्ष छात्राओं ने छात्रों से ज्यादा पदक हासिल कर अपना परचम लहराया है। इसमें एमएससी गणित की छात्रा शैलजा चौरसिया को 10 स्वर्ण सहित सबसे अधिक 13 पदक दिए जाएंगे। जबकि एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की छात्रा वैष्णवी मिश्रा और एमए एआईएच की छात्रा रीमा चौधरी ने नौ-नौ स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। इसके अलावा जूली पटेल व हार्दिक गुप्ता को छह-छह गोल्ड, अर्पिता गुडविन, अर्पन शुक्ला, अनुराग सिंह को चार गोल्ड और निखिल सिंह, अर्शी श्रीवास्तव, जान्हवी पटेल, अदिति बाजपेयी, दिव्यांशी मिश्रा, शशांक शेखर पांडेय, प्रियांशी गुप्ता, श्रुति गुप्ता, प्रिया मिश्रा, शिखर भारती को तीन-तीन स्वर्ण पदक वितरित किए जाएंगे।

10 सितंबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि अनंतिम पदकों की सूची पर यदि किसी छात्र-छात्रा को आपत्ति है तो वह 10 सितंबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो या तीन ऐसे मेडल हैं जिनमें या तो कोर्स बंद हो गया है या फिर पेपर नहीं संचालित होता है। इसलिए उनमें कोई चयन नहीं किया गया है। 

अंगवस्त्र और परिधान के लिए आठ सौ रूपये होंगे जमा 

एलयू प्रशासन की ओर से सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी व डीलिट उपाधि व मेडल प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों के लिए अंगवस्त्र और परिधान को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी के अनुसार, समस्त उपाधि या पदक पाने वाले मेधावियों को 16 सितंबर को सुबह 10 बजे तक दीक्षांत समारोह स्थल यानी कला संकाय प्रांगण में अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर लें। साथ ही 14 और 15 सितंबर को 350 रूपये अंगवस्त्र और कुर्ता, पैजामा के लिए 450 रूपये कैशियर कार्यालय में जमा कर पावती प्राप्त करनी होगी।

Tags:    

Similar News