Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी में इंस्पेक्टर के घर से सरकारी पिस्टल और कारतूस समेत लाखों की चोरी
Lucknow Crime: पीड़ित ब्रिजेश कुमार यादव सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शांति नगर घुसवल कला में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह होमगार्ड मुख्यालय में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं।;
Lucknow Crime: सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर के ताले तोड़कर सरकारी पिस्टल समेत लाखों रुपये के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। शाम के वक्त इंस्पेक्टर जब घर लौटे तो उन्हें घर मे चोरी होने की बात पता चली। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह था मामला
पीड़ित ब्रिजेश कुमार यादव सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शांति नगर घुसवल कला में अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह होमगार्ड मुख्यालय में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि बीते 27 नवम्बर को सुबह करीब नौ बजे घर से होमगार्ड मुख्यालय ड्यूटी के लिए निकले थे। उनका परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गांव गया था। शाम के वक्त जब वह लौटे तो उनके घर के अंदर लाइट जल रही थी। दरवाजे के सभी ताले टूटे हुए थे। जब वह घर के अंदर गए तो अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी उनकी सरकारी पिस्टल व 11 राउंड कारतूस के साथ लाखों रुपये की जेवरात और तीन मोबाइल फोन तथा नकद 35 हजार रुपए गायब थे।
फ़ॉरेंसिक टीम ने भी की जांच
चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया। जांच के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।