Lucknow News: सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर 'पोस्टर वार' जारी, NSUI नेता ने लगवाया बैनर
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने होर्डिंग लगवाई है। इसमें लिखा है कि 'बटोगे तो काटोगे' का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे, हम इंडिया गठबंधन के सिपाही उत्तर प्रदेश में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।;
Lucknow News: महाराष्ट्र चुनाव में प्रचार कर रहे भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटोगे तो कटोगे' बयान पर राजधानी में पोस्टर वार शुरू हो गया है। जहां भाजपा ने सीएम के पक्ष में बैनर लगवा रहे हैं। वहीं कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के समर्थक बयान पर होर्डिंग के माध्यम से प्रहार कर रहे हैं। बीते दिन समाजवादी पार्टी मुख्यालय के सामने कांग्रेस समर्थक ने बैनर लगाया था। जिसमें इंडिया गठबंधन सरकार की बनने पर सिलेंडर के दाम कम होने का दावा किया गया। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने भी योगी आदित्यनाथ के बयान पर विरोध जताते हुए बैनर लगाए।
एनएसयूआई महासचिव ने लगवाई होल्डिंग
मॉल एवेन्यू स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय और समाजवादी पार्टी कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता व एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा ने होर्डिंग लगवाई है। इसमें लिखा है कि 'बटोगे तो काटोगे' का नारा देने वालों के मंसूबे तोड़ेंगे, हम इंडिया गठबंधन के सिपाही उत्तर प्रदेश में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।
प्रदेश में खोलेंगे मोहब्बत की दुकान
एनएसयूआई प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती है। वह चुनाव प्रचार में एक विशेष समुदाय को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के मजबूत सिपाही इनकी नफरत की राजनीति नहीं चलने देंगे। जैसे देश में राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोलने का काम किया है। उसी तरह से हम उत्तर प्रदेश में मोहब्बत फैलाएंगे और दुकान खोलेंगे।
सपा मुख्यालय पर कल भी लगी होल्डिंग
गुरुवार को भी समाजवादी पार्टी मुख्यालय के सामने कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्य ने होर्डिंग लगवाई थी। जिसमें लिखा था कि यदि बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 का मिलेगा और एक रहेंगे तो वहीं सिलेंडर 400 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा सपा नेता अभिषेक बाजपाई ने भी होल्डिंग लगवाई थी। इस होल्डिंग में लिखा था कि गंगा जमुनी तहजीब को ना ही बंटने देंगे और ना समाज की एकता को कटने देंगे।