UP IAS Transfer: यूपी में 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। इन दिनों यूपी में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ स्थानांतरण हो रहे है।;
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। इन दिनों यूपी में प्रशासनिक और पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ स्थानांतरण हो रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को एक बार प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक अशोक कुमार द्वितीय को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार अवमुक्त कर दिया गया है। वहीं लीना ज़ौहरी को प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त किया गया है। कानपुर मंडल के आयुक्त अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश बनाया गया है।
वहीं आजमगढ़ मंडल के आयुक्त मनीष चौहान को प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर नई तैनाती दी गयी है। विन्ध्याचल मंडल के आयुक्त के. मुथुकुमार स्वामी बी. को सचिव वित्त विभाग उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। चित्रकूट मंडल धाम के आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी को विन्ध्याचल मंडल का आयुक्त बनाया गया है।
इसी तरह डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के प्रभाव से अवमुक्त कर दिया गया है। सचिव गृह विवेक को आज़मगढ़ मंडल के आयुक्त के पद का दायित्व सौंपा गया है। सचिव कृषि विभाग अजीत कुमार को चित्रकूट धाम मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं सचिव नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव नियोजन विभाग और महानिदेशक अर्थ एवं संख्या की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
पूर्व में 46 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का हुआ था तबादला
नये साल के तीसरे दिन यूपी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल कर दिया था। इस फेरबदल में 46 आईएएस को इधर से उधर किया गया था। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद को फिर गृह विभाग की कमान सौंपी गयी थी। वहीं संजय प्रसाद को गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया।
वहीं अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार को गृह-गोपन के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए उन्हें वित्त व माध्यमिक शिक्षा के साथ ही बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया था। एल. वेंकटेश्वर लू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। वहीं बाबू लाल मीणा को प्रमुख सचिव होमगार्ड का प्रभार से मुक्त कर दिया गया था।