UP News: आठ साल में 222 दुर्दांत अपराधी पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर, जब्त की गयी 142.46 अरब से अधिक की संपत्तियां
UP News: अब तक 79,984 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम और 930 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है।;
dgp prashant kumar
UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ वर्षों में कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधारों के चलते अपराध दर में भारी गिरावट आयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संगठित अपराध और माफियाओं पर शिकंजा कसा गया। जिससे आम जनमानस के मन में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी और सुरक्षा का भाव भी मजबूत हुआ है। योगी सरकार की पुलिसिंग पूरे देश में मॉडल के रूप में उभरी है।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि इन आठ सालों में 222 दुर्दांत अपराधियों का एनकाउंटर किया गया। वहीं अब तक 79,984 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम और 930 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी है। राज्य सरकार में अब तक कई अवैध बेनामी संपत्तियों को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है। साथ ही 142.46 अरब रुपए से अधिक की संपत्तियों को जब्त किया गया है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने साल 2017 से दिसंबर 2024 तक अपराधियों पर कार्रवाई के आंकड़े देते हुए कहा कि इस अवधि में चिह्नित 68 माफिया के लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 73 अभियोगों में 31 माफिया और 74 सह अपराधियों को उम्रकैद व अर्थदंड की सजा मिली। दो दुर्दांत अपराधियों को फांसी की सजा भी दिलायी गयी है। यूपी में 68 चिह्नित माफिया और उनके गैंग के 1408 सहयोगियों में से 617 की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही 359 अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को भी निरस्त कर दिया गया है। गैंगस्टर अधिनियम के तहत 752 अपराधियों को दंड दिया गया है।
महिलाओं-नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर योगी सरकार ने कड़ा रुख
डीजीपी ने कहा कि राज्य में महिलाओं और नाबालिगों के विरुद्ध अपराधों पर भी योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। ऐसे मामलों में अब तक 27425 अभियोगों, पॉक्सो अधिनियम के 11254 अभियोगों और दहेज हत्या के 3775 मामलों में दोषियों को सजा मिल चुकी है।
जुलाई 2023 से दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों का जिक्र करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 51 अभियुक्तों को मृत्युदंड, 6287 को उम्रकैद, 1091 अपराधियों को 20 वर्ष से ज्यादा की सजा, 3868 अपराधियों को 10 से 19 वर्ष तक की सजा और 5788 अभियुक्तों को पांच साल से कम की सजा मिल चुकी है।
राज्य में चार स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन कर 66,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि को अब तक अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। 2017 से अब तक एसटीएफ ने 653 जघन्य अपराध होने से पहले ही रोके है। 2017 से अब तक एटीएस ने 130 आतंकवादियों, 171 रोहिंग्या व बांग्लादेशी अपराधियों और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।