Rojgar Mela: LU में बड़े स्तर पर जॉब देने की तैयारी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत 95 कंपनियां देंगी युवाओं को नौकरी

Rojgar Mela: लखनऊ विश्वविद्यालय में कौशल विकास महोत्सव के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले के जरिए सरकार ने आठ हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का फैसला किया है। रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। जो युवाओं के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-03-08 22:05 IST

LU में बड़े स्तर पर जॉब देने की तैयारी, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत 95 कंपनियां देंगी युवाओं को नौकरी: Photo- Social Media

Rojgar Mela: लखनऊ विश्वविद्यालय में कौशल विकास महोत्सव के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन होगा। इस मेले के जरिए सरकार ने आठ हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का फैसला किया है। रोजगार मेले में कई बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। जो युवाओं के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।

रक्षा मंत्री करेंगे मेले का समापन

एलयू के शिवाजी मैदान में यह दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। सेवायोजन कार्यालय और नेशनल डिवेलपमेंट कारपोरेशन की ओर से युवाओं के लिए यह मेला आयोजित होने जा रहा है। जिसमें कई कंपनियां युवाओं को नौकरी के अवसर देंगी। कौशल विकास महोत्सव के संयोजक बीजेपी नेता नीरज सिंह के अनुसार यह मेला एलयू में नौ और दस मार्च को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले का समापन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।

कल से शुरु होगा रोजगार मेला

कल से शुरु हो रहे दो दिवसीय रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को पंजीकरण कराना होगा। जो भी युवा इस रोजगार मेले में हिस्सा लेना चाहते हैं वे नेशनल स्किल डिवेलपमेंट कारपोरेशन की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इच्छुक https://www.nsdcjobx.com/ पर जाकर पंजीकरण करा लें। अगर युवाओं को रोजगार मेले के लिए पंजीकरण कराने में कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 8800055555 और 18001239626 पर संपर्क किया जा सकता है।

95 कंपनियां लेंगी हिस्सा

रोजगार मेले में देश विदेश की कई प्रमुख कंपनिया हिस्सा लेंगी। पहले दिन कंपनियां सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक योग्य युवाओं का साक्षात्कार लेंगी। जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय मेले में फ्लिपकार्ट, हुंडई मोटर, डॉमिनोज, बजाज कैपिटल, लुलु इंडिया शॉपिंग मॉल, एक्सिस बैंक और अमेजॉन जैसी विभिन्न क्षेत्रों की 95 विश्वस्तरीय कंपनियां युवाओं को रोजगार का मौका देंगी। योग्यता के अनुसार मेले में हिस्सा लेने वाली कंपनियां आठ हजार से ज्यादा युवाओं का इंटरव्यू लेंगी।

Tags:    

Similar News