IPS Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 16 आईपीएस अफसर इधर से उधर

IPS Transfer: शासन ने 16 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इससे पहले बीते मंगलवार को शासन ने 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।;

Update:2025-03-19 14:35 IST

ips transfer

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। पुलिस महकमे में बुधवार को फिर से बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। शासन ने 16 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। साल 2021 बैच के 16 आईपीएस में कई अफसरों को उनके वर्तमान तैनाती स्थल पर ही पद के अनुरूप तैनाती दी गयी है। इससे पहले बीते मंगलवार को शासन ने 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।

गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिष्नरेट कानपुर नगर अंजली विश्वकर्मा को यहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट के पद पर नई तैनाती दी गयी है। सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर शैव्या गोयल को इसी जनपद में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है। सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा आदित्य को इसी जिले में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।

प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ग्रामीण के पद का दायित्व सौंपा गया हैं। सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनंत चंद्रशेखर को अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है। सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ किरन यादव द्वितीय को यहीं पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट बनाया गया है।

प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ अमृत जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ के पद पर नई तैनाती दी गयी है। प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली के पद पर भेजा गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद अमरेंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर बनाया गया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ शुभम अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर रल्लापल्ली वसन्थ कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है।

सहायक पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ डॉ. अमोल मुरकुट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या अरूण कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर व्योम बिंदल को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर और सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ भंवरे दीक्षा अरूण को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शाहजहांपुर के पद पर नई तैनाती दी गयी है।   

Tags:    

Similar News