Lucknow Crime: जीजा ने सिर कूचकर की थी साली की हत्या, सोमवार को उसी के इंस्टा पर पोस्ट की वीडियो
Lucknow Crime: मां सुमेरा ने बताया कि उनकी बेटी आशा की शादी बुलेट नामक युवक से हुई थी। करीब पांच महीने पहले उनका दामाद अपनी पत्नी आशा को बिहार में छोड़ आया।;
Lucknow Crime: लखनऊ में जीजा ने ही साली का सिर कूचकर हत्या की थी। साथ ही उसका वीडियो भी बना लिया था। शुक्रवार को साली की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी के बाद से जीजा फरार है। सोमवार को उसने मृतका के इंस्टाग्राम अकाउंट से हत्या का एक वीडियो पोस्ट कर दिया। आरोपी ने वीडियो में गाना भी लगाया। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
साली को घुमाने के बहाने लाया था लखनऊ
परिजनों को जब हत्या की बात पता चली तो वह बिहार से चन्दा जुटाकर लखनऊ पहुंचे। मृतका की मां सुमेरा ने बताया कि उनकी बेटी आशा की शादी बुलेट नामक युवक से हुई थी। करीब पांच महीने पहले उनका दामाद अपनी पत्नी आशा को बिहार में छोड़ आया। वह अपनी साली अमृता को घुमाने के बहाने लखनऊ ले आया था। बुधवार को आरोपी किसी बात से उखड़ा हुआ था और उसने अमृता से जमकर मारपीट की। इसके बाद उसने अमृता को पीटा और सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने इसका वीडियो भी। सोमवार को यही वीडियो उसने मृतका की आईडी से इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। वीडियो जब परिजनों ने देखा तो वह बिलख पड़े। साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खुद चलाता था मृतका के अकाउंट
परिजनों ने कहा कि आरोपी ने शायद मारपीट कर जबरन सोशल मीडिया पासवर्ड हासिल कर लिए। इसके बाद वही सारे अकाउंट चला रहा है। वारदात वाले दिन शोरगुल सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे थे। हालाँकि, आरोपी अपने पड़ोसियों को धमकाते हुए मौके से भाग गया था। इसके बाद पड़ोसियों ने ही अमृता को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी के खिलाफ आशियाना थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही आरोपी के बारे में मुखबिरों से भी जानकारी एकत्र कर रही है।