Lucknow News: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन पर दी बधाई
Lucknow News: लखनऊ की पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया आज 77 वर्ष की हो गई और इस अवसर पर आज लखनऊ पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल आदरणीय श्री कलराज मिश्रा जी ने लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और शतायु होने की कामना की।;
Lucknow News: लखनऊ की पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया आज 77 वर्ष की हो गई और इस अवसर पर आज लखनऊ पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल आदरणीय श्री कलराज मिश्रा जी ने लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी और शतायु होने की कामना की।
कलराज मिश्रा जी ने बताया कि पिछले लगभग 50 वर्षों से मैं श्रीमती संयुक्ता भाटिया को समर्पित भाव से पार्टी का काम करता हुआ देख रहा हूं, आज भी आप उतनी ही तन्मयता से समाज सेवा में तत्पर हैं ये बहुत ही अच्छी बात है और ईश्वर की कृपा आप पर ऐसे ही बनी रहें ऐसी कामना करता हूं। श्री कलराज मिश्रा जी ने अपने प्रचारक काल के समय से परिवार से संबंधों को याद कर पूर्व विधायक और संयुक्ता भाटिया जी के पति स्व सतीश भाटिया जी को भी याद किया।
संत आसुदाराम आश्रम में मत्था टेक कर ग्रहण किया आशीर्वाद
लखनऊ की पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर हजरतगंज स्थित हनुमान सेतु मंदिर, आलमबाग गुरुद्वारे, और वीवीआईपी रोड स्थित शिव शांति संत आसुदाराम आश्रम में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी के साथ लखनऊ शहर के व्यापारिक संगठनों समेत राजनैतिक दलों ने लखनऊ की कर्मठ, जुझारु, जनप्रिय, लोकप्रिय पूर्व महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
100 वर्षों बाद लखनऊ की प्रथम महिला महापौर बनने का हासिल है गौरव
अपने जन्म दिवस पर पूर्व मेयर लखनऊ संयुक्त भाटिया ने महिला आरक्षण अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे 100 वर्षों बाद लखनऊ की प्रथम महिला महापौर बनने का गौरव प्रदान किया गया, अब कई ऐसी सीटें होंगी जहाँ पहली बार महिला जनप्रतिनिधि बनेगी।
यह समस्त महिलाओ के लिए गर्व का पल है। भारत की जनता ने केंद्र में एक मजबूत सरकार दी है, और मजबूत सरकार ही देश को मजबूत करने वाले निर्णय ले सकती, मजबूर सरकारो के पास बहाने होते है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा हम महिलाओ को उनका हक प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार और समस्त महिलाओं को बधाई।