Lucknow Crime: चोरों ने ज्वैलरी शॉप से पार किए दस लाख के जेवरात और नकदी, पुलिस को नहीं लगी भनक

Lucknow Crime: सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी मिली।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-31 15:50 IST

इसी दुकान में हुई चोरी। Photo- Social Media

Lucknow Crime: राजधानी लखनऊ में चोरों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं लेकिन पुलिस इन पर लगाम नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला कृष्णानगर थानाक्षेत्र के विजय नगर स्थित नहर पुलिया के पास से सामने आया है। जहाँ चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान में शटर काटकर लाखों रुपये की ज्वैलरी और नकदी पार कर दी। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी मिली। इसके बाद वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की है।

दस लाख से अधिक का सामान पार

जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर थानाक्षेत्र के अली नगर सुनहर निवासी रामेन्द्र यादव पुत्र रजऊ यादव ने बताया कि उनकी ज्वैलरी शॉप इलाके में ही है। बीती शाम करीब 9 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह आसपास के लोगों से उन्हें जानकारी मिली। इसके बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो शटर कटा देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जाँच के दौरान दुकान से चोरी होने की बात पता चली है। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू की है। पीड़ित के अनुसार दुकान से करीब 3 किलो चांदी और करीब 60 ग्राम सोना चोरों ने पार कर दिया है। चोरी हुए सामान की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट ने की जाँच, 4 टीमें लगी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। साथ ही मामले के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया है। वहीँ, सर्विलांस टीम, डॉग स्क्वाड और फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इंस्पेक्टर पी के सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कुल कितना सामान चोरी हुआ है पुलिस ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया है। 

Tags:    

Similar News