Lucknow Crime: डेंगू से महिला सिपाही की मौत, मैटरनिटी लीव पर थी मृतका

Lucknow Crime: महिला पूजा सक्सेना 18 सितंबर से मैटरनिटी लीव पर थी। वह शाहजहांपुर में इलाजरत थी।;

Update:2024-10-11 20:45 IST

पूजा सक्सेना: Photo- Social Media

Lucknow Crime: शहर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी चपेट में आने से लखनऊ में तैनात एक महिला सिपाही को अपनी जान गंवानी पड़ी। वह बीते 18 सितंबर से मैटरनिटी लीव पर थी और एक माह पहले ही उसकी डिलीवरी भी हुई थी। विगत कई दिनों से उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को इलाज के दौरान पूजा सक्सेना की मौत हो गई। उनके निधन की खबर से कोतवाली में भी शोक का माहौल है।

शाहजहांपुर में चल रहा था इलाज

जानकारी के अनुसार महिला पूजा सक्सेना 18 सितंबर से मैटरनिटी लीव पर थी। वह शाहजहांपुर में इलाजरत थी। शुक्रवार को इलाज के दौरान ही चिकित्सकों ने उनकी मृत घोषित कर दिया। एक साल पहले पूजा की लखनऊ में तैनाती की गई थी। वह लखनऊ के मलिहाबाद थाने में तैनात थी और कुछ ही दिन पहले उसका विवाह हुआ था। लखनऊ में ही तैनाती के दौरान उसे डेंगू हो गया और वह गर्भवती भी थी। शाहजहांपुर के शेरपुरवा में एक निजी अस्पताल में पूजा का इलाज चल रहा था। इसी बीच शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की सूचना के बाद मलिहाबाद कोतवाली परिसर में सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा है।

लखनऊ में लगातार आ रहे केस

राजधानी लखनऊ में बीते कई दिनों से लगातार डेंगू के मामले आ रहे हैं। निजी से लेकर सरकारी अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। अस्पतालों में प्लेटलेट्स तक के लिए भी मारामारी मची हुई है। शहर का फैजुल्लागंज इलाका एक बार फिर डेंगू के हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है। हर साल डेंगू के मामलों में फैजुल्लागंज चर्चा में रहता है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इसे रोकने के लिए कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रहे हैं। इसका खामियाजा वहाँ के लोगों को भुगतना पड़ता है। प्रत्येक वर्ष डेंगू के कारण लोगों को गंभीर समस्याएं होती हैं। साथ ही इलाज में भी लोगों को काफी खर्च करना पड़ता है।

Tags:    

Similar News