AKTU: बीफार्मा में प्रवेश के लिए आखिरी मौका कल, जानें कैसे कराएं पंजीकरण

Lucknow News: बीफार्मा प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके लिए पंजीकरण करने का अंतिम मौका कल तक है। अभ्यर्थी पांच नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-11-04 18:30 IST

Lucknow News: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीफार्मा प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसके लिए पंजीकरण करने का अंतिम मौका कल तक है। अभ्यर्थी पांच नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एकेटीयू प्रशासन ने उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पहले जारी किया जा चुका है।

काउंसलिंग के लिए आखिरी मौका

एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत बीफार्मा प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम की काउंसलिंग के लिए पहले अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तय हुई थी। लेकिन इसे बढ़ाकर पांच नवंबर कर दिया गया था। अब इच्छुक अभ्यर्थी कल तक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

अन्य पाठ्यक्रमों में हो गया सीटों का आवंटन

प्राविधिक विश्विद्यालय में बीफार्मा को छोड़कर लगभग सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसलिंग कराई जा चुकी है। सीटों का आवंटन भी किया जा चुका है। लेकिन जुलाई माह के अंत में सीयूईटी 2024 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बावजूद बीफार्मा के लिए पंजीकरण और काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी। इसके पीछे कारण पीसीआई से संबद्ध फार्मेसी संस्थानों को सत्र संचालन के लिए अनुमोदन न मिलना था। लेकिन अब पीसीआई ने पहले से संबद्ध संस्थानों को अनुमोदन देना शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News