Lucknow News: IT कॉलेज में पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आवदेन का आखिरी मौका आज, 15 जुलाई को जारी होगी मेरिट लिस्ट

IT College: प्राचार्या प्रो. पैंजी सिंह का कहना है कि एमए और एमएससी प्रथम वर्ष के कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म खरीदने व जमा करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई तय कर दी गई हैं।

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-07-13 07:00 IST

Lucknow News: इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज में परस्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन का आज आखिरी मौका है। मेरिट सूची 15 जुलाई को जारी होगी। क्रिश्चियन कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया के तहत काउंसलिंग शुरू हो गई है। 

15 जुलाई को जारी होगी मेरिट लिस्ट

इसाबेला थोबर्न (आईटी) कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2024-25 के तहत परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की प्रथम मेरिट सूची 15 जुलाई को जारी की जाएगी। साथ ही पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई तय कर दी गई है। इस संबंध में प्राचार्या प्रो. पैंजी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। उनका कहना है कि एमए और एमएससी प्रथम वर्ष के कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए आवेदन फॉर्म खरीदने व जमा करने की आखिरी तारीख 13 जुलाई तय कर दी गई हैं। इच्छुक छात्राएं कॉलेज ऑफिस से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। 

क्रिश्चियन में बीए पाठ्यक्रम की काउंसलिंग जारी

गोलागंज स्थित लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कॉलेज में बीए पाठ्यक्रम की काउंसलिंग का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। इस संबंध में कॉलेज की वेबसाइट पर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बीए की काउंसलिंग में प्रतिभाग करने के लिए मेरिट सूची के अनुसार छात्रों को बुलाया गया है। कॉलेज प्रशासन के मुताबिक मेरिट नंबर एक से 349 तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉलेज परिसर स्थित फेयरफेल्ड हॉल में सुबह 11 बजे काउंसलिंग के लिए आना होगा।

Tags:    

Similar News