Lucknow News: भगवान गणेश के सहस्त्रनामों से हुआ पूजन, बप्पा के 1008 नामों के साथ भगवान पर चढ़ाई गई दूर्वा
Lucknow News: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान में झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे 18 वें मनौतियों के राजा का गणेशोत्सव के चौथे दिन शनिवार को पण्डाल मे सुबह 'मनौतियों के राजा' के दरबार में भगवान श्री गणेश जी का दूर्वाभिषेक पूजन श्रद्धा के साथ हुआ।;
Lucknow News: श्री गणेश प्राकट्य कमेटी के तत्वावधान में झूलेलाल वाटिका निकट हनुमान सेतु के पास चल रहे 18 वें मनौतियों के राजा का गणेशोत्सव के चौथे दिन शनिवार को पण्डाल मे सुबह 'मनौतियों के राजा' के दरबार में भगवान श्री गणेश जी का दूर्वाभिषेक पूजन श्रद्धा के साथ हुआ। अगले क्रम में बप्पा के 1008 नामों के साथ भगवान पर दूर्वा चढ़ाई गई।
पूजन में मौजूद रहे
पूजन में कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, पार्षद रंजीत सिंह, देशराज अग्रवाल, जयकरण सिंह, संजय सिंह गांधी, शरद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अखिलेश बंसल, अजय अग्रवाल, अतुल बंसल, नीलेश अग्रवाल टाटा, रामशंकर वर्मा, नरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मौजूद रहे।
नृत्य नाटिका का मंचन हुआ
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम कोलकाता के संजय शर्मा के निर्देशन में भजन संध्या व नृत्य नाटिका का मंचन हुआ। संजय ने भजन की शुरुआत अंगना पधारों.., से की। उसके बाद विघ्नहर्ता दुखकर्ता..., भजन सुनाया। उसके बाद संजय शर्मा ने बप्पा पर एक भजन ‘देवा हो देवा गणपति देवा, तुम से बढकर कौन.., सुनाया। गजानन के नाम चिट्ठी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6: 00 बजे तक श्रद्धालु लिख सकते हैं।
उत्सव के मुख्य आकर्षण
23 सितम्बर- पाशांकुश पूजन मध्यान्ह 12 बजे
24 सितम्बर- छप्पन भोग, रात्रि 8 बजे
27 सितम्बर- महाभिषेक मध्यान्ह 12 बजे, तथा महामोदक रात्रि 8ः00 बजे।
नगर में आज
श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से श्री गणेश महोत्सव में पाशांकुश पूजन मध्यान्ह 12, सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 7 बजे। स्थान झूलेलाल वाटिका।