Lucknow Crime: आठ वर्षों से लिव इन में रह रही महिला की सिलबट्टे से कूचकर प्रेमी ने की हत्या, फरार

Lucknow Crime : लखनऊ के बाबू बनारसी दास थाना क्षेत्र में रहने वाले एक टेंपो चालक ने सिलबट्टे से कूचकर अपनी प्रेमिका अंजलि (42) की निर्मम हत्या कर दी।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-28 07:08 IST

जुआ में 100 रुपए के पुराने विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या, डेढ़ माह पूर्व बड़े भाई से हुआ था दबंगों का विवाद, (social media)

Lucknow Crime : लखनऊ के बाबू बनारसी दास थाना क्षेत्र में रहने वाले एक टेंपो चालक ने सिलबट्टे से कूचकर अपनी प्रेमिका अंजलि (42) की निर्मम हत्या कर दी। वारदात मंगलवार रात को हुई। जो बुधवार देर रात प्रकाश में आई। बताया जा रहा है कि मृतका अंजलि पिछले 8 सालों से देवा नामक टैक्सी ड्राइवर के साथ बीबीडी थानाक्षेत्र के एक मकान में किराए पर रह रही थी। वारदात के बाद इसकी सूचना मकान मालिक ने ही पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। साथ ही पति विजय की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया।

पांच बच्चों और पति को छोड़कर लिव इन में रह रही थी अंजलि

हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीतापुर के सिधौली निवासी मृतका के पति विजय वाल्मीकि ने बताया कि अंजलि अयोध्या हाईवे स्थित हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी का काम करती थी। वह खुद भी संविदा पर सफाई कर्मी हैं। वे पांच बच्चों के साथ चिनहट स्थित गोयल अपार्टमेंट के पास रहते हैं। विजय के मुताबिक पत्नी अंजलि वाल्मीकि (42) बीते आठ साल से सीतापुर फरिश्तीपुर निवासी टेंपो चालक देवा के साथ बीबीडी स्थित नेवाजपुर में किराए के मकान में लिव इन में रह रही थी। विजय व अंजलि के पांच बच्चे राजा, मुस्कान, कोमल, शीलू व आदित्य हैं। मुस्कान व कोमल की शादी हो चुकी है, जबकि शीलू मां के साथ रह रही थी। वह नवरात्र पर बहन के घर सीतापुर स्थित मछरेटा गई थी। जांच में सामने आया कि मृतका अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर आरोपी के साथ लिव इन में रह रही थी।

पहले हुई मारपीट फिर आरोपी ने उतारा मौत के घाट

मंगलवार शाम अंजलि की मकान मालकिन जब काम से घर पहुंची तो अंजलि व देवा के बीच झगड़ा हो रहा था। उन्होंने दोनों से झगड़ा न करने की बात कही और अपने कमरे में चली गई। कुछ ही देर के बाद अंजलि के चीखने की आवाज उन्हें सुनाई दी। वह अंजलि के कमरे में पहुंची तो देवा भागते हुए दिखा। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो अंजलि खून से लथपथ पड़ी थी, उसके सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। पास में ही खून से सना सिलबट्टा पड़ा था। जिसके बाद मकान मालकिन के बेटे ने अंजलि के पति को खबर दी। सूचना के बाद विजय व उनके बेटे भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अंजलि की मौत हो चुकी थी।

कोर्ट मैरिज का दबाव डालने पर हत्या

एसीपी विभूतिखंड राधा रमण सिंह ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला है कि अंजलि की दोनों बेटियों की शादी के बाद से देवा उन पर गांव में साथ चल कर रहने का दबाव डाल रहा था। देवा यह तर्क दे रहा था कि वह 1500 रुपये प्रतिमाह कमरा का किराया नहीं दे पा रहा है। जबकि अंजलि गांव जाने से पहले देवा से कोर्ट मैरिज करने के लिए कह रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था। एसीपी का कहना है कि इसी विवाद के चलते देवा ने अंजलि की हत्या कर दी। बीबीडी पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। इसके बाद अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने अंजलि के पति की तहरीर पर देवा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

Tags:    

Similar News