Lucknow University: CUET के दाखिले में देरी से आगे बढ़ी एलयू प्रवेश प्रक्रिया, अगले माह होगी काउंसलिंग
Lucknow University: प्रवेश प्रक्रिया के तहत 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं पांच से बारह जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। एलयू की प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित जानकारी जारी कर दी गई है।
Lucknow University: कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट के जरिए होने वाले दाखिलों में देरी के चलते एलयू की प्रवेश प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। एलयू में प्रवेश प्रक्रिया के तहत 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अगले माह यानी जुलाई के पहले या दूसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
जुलाई के पहले सप्ताह में होगी प्रवेश परीक्षा
सीयूईटी के दाखिलों में विलंब हो रहा है। नतीजतन एलयू की प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। प्रवेश प्रक्रिया के तहत 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। वहीं पांच से बारह जुलाई के बीच प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। एलयू की प्रवेश प्रक्रिया के मद्देनजर स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की जाएगी। लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर इससे संबंधित जानकारी जारी कर दी गई है। बता दें कि एलयू में स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, एलएलबी ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, डीफॉर्मा, योगा, बीवोक, बीएफए-बीवीए जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
एलयूआरएन पंजीकरण कराना जरूरी
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर यानी एलयूआरएन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। इसके लिए सौ रुपए का पंजीकरण शुल्क तय किया गया है। एलयू से संबद्ध सभी कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है।
प्रवेश परीक्षा में आएंगे इन विषयों से प्रश्न
एलयू की प्रवेश परीक्षा अगले माह जुलाई में होगी। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि बीए प्रवेश परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, भूगोल, इतिहास, नागरिकशास्त्र, मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। बीकॉम व बीकॉम ऑनर्स के मेंटल एबिलिटी, कॉमर्स, अकाउंटिंग, कॉमर्शियल मैथ, अर्थशास्त्र और कंप्यूटर से प्रश्न किए जाएंगे। वहीं बीएससी मैथ्स में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, मेंटल एबिलिटी, बेसिक कंप्यूटर और बीएससी बायो- केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मेंटल एबिलिटी, बेसिक कंप्यूटर के प्रश्न किए जाएंगे। एलएलबी ऑनर्स प्रवेश परीक्षा में लीगल जनरल अवेयरनेस, हिस्ट्री, भूगोल, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, मेंटल एबिलिटी से सवाल पूछे जाएंगे। इसके अलावा अन्य विषयों के बारे में अभ्यर्थी वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।