Lucknow News: सुल्तानपुर रोड पर जमा हुए सैकड़ों किसान, NH 56 जाम, पुलिस की बड़ी लापरवाही

Lucknow News: किसानों से बातचीत के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। यहां अधिकारी किसानों से वार्ता कर रहे हैं।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-10-24 13:30 IST

किसानों ने जाम की सड़क (Pic: Newstrack)

Lucknow News: सुल्तानपुर रोड स्थित खुर्दही में बीते 42 दिनों से जारी भाकियू टिकैत के धरने में गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। ट्रैक्टर ट्रॉली से पहुंचे किसान यहां से सीएम आवास पर कूच करने की तैयारी में हैं। वहीं, किसानों से बातचीत के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। यहां अधिकारी किसानों से वार्ता कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक वार्ता में कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। किसानों की मांग है कि आवास विकास और एलडीए के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया जाए। जो उनकी समस्याओं का निस्तारण कर सकें।

विरोध कर रहे HCL के पास सुल्तानपुर रोड पर किसानों को पुलिस ने रोक दिया है। सुल्तानपुर हाइवे पर HCL के पास किसान विरोध करते हुए बैठ गए हैं। NH 56 जाम हो गया है। तकरीबन एक घंटे से हाइवे जाम है। इसे पुलिस की बड़ी लापरवाही के साथ ही LIU का भारी फेल्योर बताया जा रहा है। हाइवे पर काफी देर से किसान मौजूद थे। फिर भी समय से पुलिस नहीं बुलाई गई। 


सीएम आवास कूच करने की तैयारी

गुरुवार की सुबह बड़ी संख्या में किसान नेशनल हाइवे 56 सुल्तानपुर रोड पर एकत्र हो गए। किसानों की ओर से ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर सीएम आवास कूच करने की तैयारी है। हालांकि मौके पर पहुंचे एडीसीपी साउथ राजेश यादव, एसीपी गोसाईंगंज किरण यादव, एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल किसानों को समझाने के प्रयास कर रहा है। उनके साथ मोहनलालगंज एसडीएम, आवास विकास, एलडीए और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। किसानों की ओर से जिलाध्यक्ष आलोक यादव समेत अन्य लोग अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं। हालांकि वार्ता का कोई हल नहीं निकल रहा है।


वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों से वार्ता की है। किसानों का कहना है कि एलडीए और आवास विकास जबरन उनकी जमीनों का सर्किल रेट से कम दामों में अधिग्रहण कर रहा है। उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तभी वह जमीनें देंगे। इसी को लेकर अधिकारी उनसे बातचीत करने पहुंचे हैं। किसानों ने कहा कि हर बार अधिकारी आते हैं और सिर्फ कोरे आश्वासन देकर लौट जाते हैं। इस बार जब तक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे तब तक कोई बातचीत करने का औचित्य नहीं है। उन्होंने आवास विकास, एलडीए और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की है।

अफसरों से वार्ता के बाद किसानों ने खत्म किया धरना

वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता करने और उनके आष्वासन मिलने के बाद किसानों ने गुरूवार शाम को धरना समाप्त कर दिया है। साथ ही किसानों ने कहा है कि उनका प्रतिनिधिमंडल शनिवार को आवास विकास विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News