Lucknow News: विद्या भारती उच्च शिक्षा की नवीन कार्यकारिणी का गठन

Lucknow News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उच्च शिक्षा की पाठ्यचर्या में भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुशीलन पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

Update:2023-08-06 19:58 IST
Lucknow Formation of new executive committee of Vidya Bharti Higher Education

Lucknow News: विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान अवध प्रांत की नवीन कार्यकारिणी का गठन रविवार को आर्यकुल ग्रुप आफ कॉलेज लखनऊ में हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उच्च शिक्षा की पाठ्यचर्या में भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुशीलन पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

उच्च शिक्षा में योगदान देने की अपील

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रो-वाइस चांसलर एवं यूजीसी के सदस्य प्रो० किरण हज़ारिका सम्मिलित हुए। प्रोफेसर हजारिका ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विगत वर्षो के अथक परिश्रम के उपरांत स्कूली शिक्षा की पाठ्यचर्या के लिए फ्रेमवर्क आ चुका है जबकि आगामी समय में उच्च शिक्षा की पाठ्यक्रम को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने नवीन कार्यकारिणी से अकादमिक गतिविधियों के माध्यम से उच्च शिक्षा के संदर्भ में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कहा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रान्त सचिव डॉ मञ्जुल त्रिवेदी ने विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के विगत वर्ष के कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि अवध प्रान्त ने विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में अनेक महत्वपूर्ण आयोजन किये। नवनियुक्त प्रान्त अध्यक्ष प्रो० आर आर सिंह ने कहा कि आज विद्या को पाठ्यक्रम में स्थान देते हुए भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नयन की ओर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में ये उपस्थित रहे

नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में प्रो० रजनी रंजन सिंह, सचिव के रूप में डॉ मञ्जुल त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ सशक्त सिंह, उपाध्यक्ष के रूप में डॉ सुभाष मिश्र, डॉ शीर्षेन्दु शील त्रिवेदी तथा प्रो० सुनीता कुमार की नियुक्ति की गई। सह-सचिव के रूप में डॉ मनीष गौरव तथा प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्यों के रूप में डॉ आकांक्षा सिंह, डॉ बृज मोहन, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ सुजीत चतुर्वेदी, डॉ अदित्याभा सिंह, डॉ नेहा जैन, डॉ ऐश्वर्या सिंह को दायित्व प्रदान किया गया।

Tags:    

Similar News