Lucknow News: इब्राहिम ने बिरयानी खिलाकर महिला को किया था बेहोश, कुकर्म के बाद कर दी मासूम बेटे की हत्या
Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरोपी इब्राहिम ने पांच वर्ष के बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया था उसके बाद आरोपी उक्त बच्चे की हत्या कर फरार हो गया था।
Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरोपी इब्राहिम ने पांच वर्ष के बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया था उसके बाद आरोपी उक्त बच्चे की हत्या कर फरार हो गया था। बच्चे को अगवा करने के लिए आरोपी ने उसकी मां को नशीला पदार्थ मिलाकर बिरयानी खिलाई थी। खाने के बाद मां को नींद आ गई और आरोपी उसके बेटे को लेकर फरार हो गया। यह बातें उसने जीआरपी से पूछताछ में कुबूल की हैं। फिलहाल पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक की मां के बयान भी दर्ज किए हैं।
यह थी वारदात
प्रतापगढ़ निवासी महिला की शादी राजस्थान के एक गांव से हुई थी। रविवार को वह राजस्थान से प्रतापगढ़ जाने के लिए निकली थी। ट्रेन लेट होने की वजह से वह कुछ देर चारबाग स्टेशन पर रुकी थी। इस बीच लखीमपुर निवासी इब्राहिम उसके पास आया और बच्चे को खिलाने के साथ ही महिला से बातचीत करने लगा। थोड़ी देर बाद महिला बच्चे को छोड़कर वाशरूम चली गई। हालांकि इस बीच आरोपी बच्चे की साथ ही खेलता रहा। महिला वापस आई तो आरोपी बिरयानी लेकर आया इसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। आरोपी ने दबाव बनाकर महिला को थोड़ी बिरयानी खिला दी। इससे महिला को नींद आ गई।
आंख खुली तो गायब था बच्चा
जब महिला की आंख खुली तो उसके पास से बच्चा गायब था।आरोपी भी वहां नहीं था। अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत की। जीआरपी ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बच्चे के किडनैप होने की बात पता चली।
कंधे पर बैठाकर ले गया बच्चा
आरोपी बच्चे को प्लेटफार्म नंबर एक से किडनैप करके ले गया था और यहां से एक पुरानी ट्रेन के कंडम डिब्बे में पहुंचा। आरोपी ने यहीं पर बच्चे से कुकर्म को अंजाम दिया। इसके बाद उसकी हत्या कर फरार हो गया। आरोपी की जैकेट बच्चे के पास ही छूट गई थी। इसी से जीआरपी ने सुराग लगाकर आरोपी को पकड़ा। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।