Lucknow News: आफरीन पाशा ने मिस मॉडर्न का जीता खिताब
Lucknow News:छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। मॉडर्नगर्ल्स कॉलेज ने किया फेयरवेल कम कारपेडियम का आयोजन।
Lucknow News: मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में शनिवार को वार्षिक उत्सव-कार्पेडियम और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह के दौरान विभिन्न खेलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जिसमे थ्रो बॉल, रस्साकशी, फेस-पेंटिंग, रंगोली और आर्म रेसलिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सांस्कृतिक उत्सव के अंतिम और समापन अवसर पर, छात्रों ने नृत्य और गायन प्रतियोगिता में भाग लिया।
Also Read
सांस्कृतिक वर्ग में सामूहिक व एकल वर्ग में छात्रों ने पाश्चात्य व पारम्परिक नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी। इस वर्ष उत्सव का थीम ‘एक महिला का जीवन‘ है, जो महिलाओं के बहुआयामी पहलुओं को समर्पित है। छात्र-छात्राओं ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर ठुमके लगाए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘रैंप वॉक‘ था जिसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। आफरीन पाशा ने मिस मॉडर्न का खिताब अपने नाम कराया जबकि श्रेया राय ने गायन प्रतियोगिता जीती, वहीं आकांक्षा को एकल नृत्य प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया।
Also Read
इस कार्यक्रम को बॉलीवुड कोरियोग्राफर वैष्णवी भाटिया, फिटनेस ट्रेनर, मिन्नी दीक्षित और लोकप्रिय थिएटर कलाकार अभिषेक सिंह, मुदिता बनर्जी, पूजा सिंह, अनुपमा वर्मा और पूजा मेहरोत्रा ने जज किया।
समारोह के अंत में कॉलेज के डीन डॉ. विवेक गुप्ता ने भावुक होते हुए अपने सभी स्टूडेंट्स से कहा कि किसी भी संस्थान को बेहतर बनाने में सबसे ज्यादा योगदान उनके छात्रों का ही होता है और मॉडर्न के बच्चो ने न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया है, उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छात्रों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज 2007 से महिलाओं को विभिन्न विषयों, अर्थात् प्रबंधन, पत्रकारिता, वाणिज्य और कंप्यूटर विज्ञान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।