Lucknow University बी.कॉम के 10 छात्रों का इंफोसिस में हुआ कैंपस प्लेसमेंट, पैकेज- 2.45 लाख सालाना

Lucknow University:इंफोसिस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लखनऊ बीकॉम के 10 छात्र-छात्राओं (रोहित कुमार, तान्या सिंह, अभिषेक कुमार, उन्नति श्रीवास्तव, शिवम सिंह, आशुतोष कुमार, आयुष अग्रवाल, चित्रांगदा सिंह चौहान, दिव्या सिंह और पीयूष सिंह) का प्लेसमेंट बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) - ट्रेनी के पद पर अधिकतम 2.45 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

Update:2023-05-21 21:15 IST
Lucknow University 10 students Campus placement

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बीकॉम के 10 छात्र-छात्राओं का इंफोसिस कम्पनी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि इंफोसिस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लखनऊ बीकॉम के 10 छात्र-छात्राओं (रोहित कुमार, तान्या सिंह, अभिषेक कुमार, उन्नति श्रीवास्तव, शिवम सिंह, आशुतोष कुमार, आयुष अग्रवाल, चित्रांगदा सिंह चौहान, दिव्या सिंह और पीयूष सिंह) का प्लेसमेंट बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट (बीपीएम) - ट्रेनी के पद पर अधिकतम 2.45 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ।

VC ने दी बधाई

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्रों के प्लेसमेंट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नैक में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के बाद से, सभी डोमेन क्षेत्रों से उच्च प्रतिष्ठा वाली मल्टीनेशनल कंपनियों ने विश्वविद्यालय का दौरा किया हैं और हमारे सर्वश्रेष्ठ छात्रों को शानदार पैकेज की पेशकश की हैं। संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि चयनित छात्र उच्च नैतिकता के साथ जॉब में आने वाली चुनौतियों को स्वीकारेंगे और आर्गेनाइजेशन के लिए अच्छे एसेट्स साबित होंगे।

बता दें कि अभी हाल ही में जारी अंतरराष्ट्रीय व्यापक रैंकिंग, EduRank 2023 में लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश में शीर्ष रैंक वाला राज्य विश्वविद्यालय के रूप में चुना गया था। यह राज्य में चौथे, देश में 29वें और एशिया में शीर्ष 500 में स्थान हासिल की। 2021 में देश में 57वें थान पर, 2022 में 29वें और 2023 में 28वें स्थान पर आने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने लगातार सुधार किया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के 2021 में एशिया रैंक 1098 से 2022 में 596 और 2023 में शीर्ष 500 (रैंक 463) में जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में काफी वृद्धि हुई है।

Tags:    

Similar News