Lucknow University: संबद्ध कॉलेज जल्द बनवाएं एबीसी आईडी, परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया पत्र

Lucknow University: एलयू में अब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एबीसी आईडी यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और एपीएएआर आईडी यानी ऑटोमेटेड पेमेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री अनिवार्य होगा।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-03-08 13:03 IST

Lucknow University (photo: social media)

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में अब छात्र-छात्राएं एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स आईडी के बिना परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएंगे। किसी भी विषय के परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए एबीसी आईडी होनी आवश्यक होगी। एलयू के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने इस संबंध में सभी एफिलिएटेड कॉलेजों के लिए पत्र जारी कर दिया है।

कॉलेजों के लिए जारी किया गया पत्र

एलयू में अब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एबीसी आईडी यानी एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और एपीएएआर आईडी यानी ऑटोमेटेड पेमेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री अनिवार्य होगा। इसके बिना छात्र-छात्राएं फॉर्म नहीं भर पाएंगे। यदि एलयू से जुड़े संस्थान आईडी नहीं बनवाते हैं तो इस स्थिति में छात्रों को परीक्षा देने में काफी समस्या हो सकती है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के मुताबिक केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्रालय के आदेश पर एबीसी और एपीएएआर आईडी बनवाने के लिए पत्र जारी किया गया है। एलयू में अब परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एबीसी आईडी होनी आवश्यक होगी। सभी संबद्ध कॉलेजों को आईडी बनवाने होगी।

आईडी से ही भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के अनुसार संस्थानों के विद्यार्थी बिना आईडी के परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेंगे। ऐसी स्थिति में वह परीक्षा भी नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा इस एलयू से संबद्ध सभी कॉलेजों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और ऑटोमेटेड पेमेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी बनवानी पड़ेगी। इसके बाद ही कॉलेज के विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। आईडी न बनवाने की स्थिति में छात्र फॉर्म नहीं भर पाएंगे। जिससे वे परीक्षा नहीं दे सकेंगे।

सभी संबद्ध कॉलेज बनवाएं आईडी

एलयू से संबद्ध सभी 556 कॉलेजों के लिए यह आईडी बनवाना अनिवार्य होगा। इसमें लखनऊ के सभी संबद्ध कॉलेज शामिल होंगे। केकेसी, केकवी, कालीचरण पीजी कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज, लखनऊ क्रिस्टियन कॉलेज, नवयुग कन्या महाविद्यालय, सिटी कॉलेज समेत कई कॉलेजों के लिए एपीएएआर आईडी और एबीसी आईडी बनवाना अब अनिवार्य होगा। इसके साथी ही रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर जैसे जिलों के संबद्ध संस्थानों को भी यह आईडी बनवानी होगी।

Tags:    

Similar News