Lucknow University: लॉ की छात्रा संस्कृति ने नेशनल प्रतियोगिता में जीता 6500 रूपये का पुरस्कार, एलएलबी व एलएलएम की कक्षाएं 27 से
Lucknow University: केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित मार ग्रेगोरियस कॉलेज ऑफ लॉ की ओर से आयोजित द्वितीय डॉ. अवतार सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इसमें कुल 65 अन्य टीम ने भी भाग लिया था। जिसमें संस्कृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा ने मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 6500 रूपये का पुरस्कार जीता है। विधि संकाय की छात्रा ने तिरुवनंतपुरम के एक कॉलेज की ओर से आयोजित ऑनलाइन मूट कोर्ट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल किया।
एलयू के विधि संकाय की छात्रा संस्कृति जायसवाल ने केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित मार ग्रेगोरियस कॉलेज ऑफ लॉ की ओर से आयोजित द्वितीय डॉ. अवतार सिंह मेमोरियल राष्ट्रीय आर्टिकल राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इसमें कुल 65 अन्य टीम ने भी भाग लिया था। जिसमें संस्कृति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। संकायाध्यक्ष डॉ. बंशीधर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रतियोगिता में मेजबना कॉलेज की छात्रा अंजना विजेता रही। द्वितीय स्थान एलयू की छात्रा संस्कृति और गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र संस्कार जायसवाल को मिला। इसके लिए इन्हें 6500 रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि तृतीय स्थान पर एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ की छात्रा अनुभूति अवस्थी रहीं। उन्होंने बताया कि सभी विजेताओं को पुरस्कार के रूप में 6500 रूपये की धनराशि प्रदान की गई।
लॉ फैकल्टी की कक्षाएं 27 से
एलयू के विधि संकाय के सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की कक्षाएं 27 जनवरी से शुरू की जाएंगी। इस संबंध में संकायाध्यक्ष प्रोफेसर बीडी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही संकाय के सूचना पट पर भी नोटिस चस्पा कर दी गई है। प्रोफेसर बीडी सिंह ने बताया कि लॉ तीन वर्षीय, पांच वर्षीय और एलएएम सम सेमेस्टर के कक्षाएं 27 जनवरी से प्रारंभ होंगी। इसके लिए विभाग के सूचना पट पर समय सारणी चस्पा कर दी गई है। विद्यार्थी नोटिस बोर्ड देख कर अपनी कक्षाओं का समय जान सकते हैं। प्रोफेसर सिंह का कहना है कि कक्षाएं शुरू करने के लिए सभी विधि महाविद्यालयों को निर्देश दिए जा चुके हैं।