Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय ने पूरा किया पांच साल का कार्यकाल, गिनाईं उपलब्धियां

Lucknow News: 20 जनवरी 1976 को जन्मे आलोक राय देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों में शुमार हैं। वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभाल रहे हैं।

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-30 20:53 IST

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने सोमवार बतौर विवि कुलपति अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं एक्स पर पोस्ट कर के दी है। उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए उन पलों को याद किया जब कार्यभार संभाला था। तबसे लेकर आज तक विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को भी गिनाया।

संतुष्टिजनक और पुरस्कृत रहा कार्यकाल

एक्स पर की गई पोस्ट में वीसी प्रो. आलोक कुमार राय ने लिखा कि 5 साल पहले 30 दिसंबर 2019 को गवर्नर द्वारा नियुक्त होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय में शामिल हुआ। तब से यह एक संतुष्टिदायक और पुरस्कृत कार्यकाल रहा है। उन्होंने लिखा कि सभी ओर से सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ है। संस्थान की उपलब्धियां गिनाते हुए वीसी ने लिखा कि इस दौरान विवि को NAAC A++ मान्यता मिली, NIRF, QS, THE सहित विभिन्न रैंकिंग में भी पहली बार प्रवेश किया। UGC श्रेणी 1 का दर्जा भी प्राप्त किया। ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए और #NEP2020 को लागू करने वाला पहला HEI बना। आगे उन्होंने लिखा कि दोनों परिसरों में भौतिक बुनियादी ढांचे को बड़ा बढ़ावा मिला है। 300+ संकायों के साथ बौद्धिक बुनियादी ढांचे को भी बढ़ाया गया। विश्वविद्यालय के भौगोलिक विस्तार के साथ 5 नए संकाय 7 विभाग और 3 संस्थान भी जोड़े गए। वीसी आलोक राय ने कहा कि यह विश्विद्यालय उत्तर प्रदेश का गौरव है।


जानिए कौन हैं प्रोफेसर आलोक कुमार राय

आपके बताते चलें कि वर्ष कि 20 जनवरी 1976 को जन्मे आलोक राय देश के प्रतिष्ठित शिक्षकों में शुमार हैं। वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार संभाल रहे हैं। वह यहां के सबसे युवा कुलपतियों में से एक हैं और विवि के 40वें कुलपति हैं। आलोक राय इलाहाबाद विश्विद्यालय के बीएससी पास आउट हैं। इसके बाद उन्होंने BHU से एमबीए और फिर VBS पूर्वांचल विवि से पीएचडी की है। वह IIM BHU के पूर्णकालिक प्रोफेसर भी हैं। एलयू वीसी होने के साथ ही प्रो. आलोक राय संपूर्णानंद संस्कृत विवि और भीमराव अंबेडकर विवि आगरा के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं।

Tags:    

Similar News