UP News: लखनऊ होकर गुजरेंगी नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, देरी से चलेंगी ये पांच गाड़ियां

UP News: गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रैन शुरू होने वाली है, इस कारण कामाख्या शक्ति पीठ आना जाना आसान हो जायेगा।;

By :  Network
Update:2025-02-27 13:09 IST

कई ट्रेनें लखनऊ होकर गुजरेंगी   (photo; social media )

UP News: दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदला है। जिसके चलते ये सभी ट्रैन लखनऊ से होकर जाएँगी। बृहस्पतिवार 27 फरवरी को दिल्ली से चलने वाली ट्रेन 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अब कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलेगी, जो पहले तय रूट कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-औड़िहार-छपरा से चलती थी।

लखनऊ के रास्ते होकर जाने वाली ट्रैन

ट्रेन 11061 27 व 28 फरवरी को लखनऊ से होकर जाएगी।

ट्रेन 11071 27 व 28 फरवरी को लखनऊ होकर जाएगी।

ट्रेन 11037 27 फरवरी को लखनऊ होकर जाएगी।

ट्रेन 22969 27 फरवरी को लखनऊ से होकर जाएगी।

ट्रेन 12561 जयनगर- दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी को चारबाग होकर जाएगी।

देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

ट्रेन 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी को 90 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

ट्रेन 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 28 फरवरी को टर्मिनस 60 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

ट्रेन 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस 28 फरवरी 30 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

ट्रेन 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 1 मार्च को 120 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

ट्रेन 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर 1 मार्च को 150 मिनट देरी से चलाई जाएगी।

नई ट्रेन चलेगी गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ के बीच

गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ के बीच नई ट्रैन शुरू होने वाली है, इस कारण कामाख्या शक्ति पीठ आना जाना आसान हो जायेगा। जिसका प्रस्ताव पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेजा है। इसपर सहमति भी बन चुकी है। यह ट्रैन सप्ताह में एक दिन ही चलेगी। डिब्रूगढ़ से रात नौ बजे चलेगी जो सुबह 7:15 बजे गोरखपुर, अयोध्या धाम 10:10 बजे, गोमतीनगर दोपहर 1:15 बजे पहुंचेगी।  

Tags:    

Similar News