Lucknow Crime: अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी रिटायर्ड जिला जज की विवाहित बेटी, हत्या का आरोप
Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर बुधवार की शाम रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई।
Lucknow Crime : राजधानी लखनऊ के पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत अरावली अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर बुधवार की शाम रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतका के बेटे विश्वम और अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने उसके पिता को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी तिवारी ने पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, मृतका के पिता एसपी तिवारी ने पीजीआई थाने में दामाद रवींद्र द्विवेदी के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
80 लाख का लोन चुकाने के लिए मारपीट करता था दामाद
पीड़ित पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि प्रीती का पति पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर के पद पर तैनात है। उसके ऊपर 80 लाख रुपए का लोन है। इसे चुकाने के लिए वह अक्सर बेटी से मारपीट करता था। पीड़ित पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ही मेरी बेटी को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया है। वहीं, घटना के बाद से आरोपी रविंद्र कुमार द्विवेदी अपने दो बेटों विश्वम और आंजनेय के साथ मौके से फरार है।
बेटी ने फोन पर कहा था "जीने नहीं दे रहा पति"
पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका के पिता ने कहा कि बेटी ने कल उन्हें कई बार फोन किया। फोन पर उसने बताया कि पति पर 80 लाख रुपए का लोन है। इस वजह से वह मुझे जीने नहीं दे रहा है। आप मेरा गोमती नगर वाला प्लॉट बेच दीजिए और इनका लोन चुका दीजिए। इसके बाद वह कैब से अपनी पत्नी के साथ अरावली अपार्टमेंट पहुंचे थे। यहां आरोपी ने पहले तो घर का दरवाजा नहीं खोला। काफी देर बाद जब दरवाजा खोला तो गाली गलौच की और बेटी से भी मिलने नहीं दिया। इसके बाद मृतका के पिता अपनी पत्नी के साथ घर लौट गए।
जनवरी में मारते - मारते ले गया था मायके
मृतका के पिता ने बताया कि आरोपी रवीन्द्र इसी साल जनवरी में अरावली अपार्टमेंट से बेटी को मारते- मारते विशेष खंड स्थित मायके तक गया था। वहां पर बेटी ने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर से की थी। इसके बाद से आरोपी और अत्याचार करने लगा था।