Lucknow Crime: कार की डैशबोर्ड पर लिखा सुसाइड नोट, फिर गोमती नदी में युवक ने लगाई छलांग

Lucknow Crime: हजरतगंज थाना क्षेत्र के समता मूलक चौराहे पर शनिवार सुबह एक युवक ने पुल पर कार खड़ी कर अचानक गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवक के नदी में कूदते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गया।

Update:2024-11-23 17:14 IST

लखनऊ के समता मूलक चौराहे पर युवक गोमती नदी में कूदा (न्यूजट्रैक)

Lucknow Crime: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र के समता मूलक चौराहे पर शनिवार सुबह एक युवक ने पुल पर कार खड़ी कर अचानक गोमती नदी में छलांग लगा दी। युवक के नदी में कूदते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गया। पुल से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी देकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। अभी तक इसका पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर के कूरेभार के मूल निवासी अनूप अपने परिवार के साथ सुशांत गोल्फ सिटी में रहते थे। शनिवार सुबह वह अपनी कार से समतामूलक चौराहे के पास पहुंचे। अनूप कुछ देर तक पुल पर खड़े रहे और फिर अचानक से गोमती नदी में छलांग लगा दी। अनूप के नदी में कूदते ही मौके पर लोगों की चीख-पुकार मच गयी। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों और गोताखोरों की मदद से अनूप को नदी से बाहर निकला। लेकिन तब तक अनूप की मौत हो चुकी थी।

वहीं समता मूलक चौराहे पर अनूप की कार खड़ी मिली। पुलिस ने जब कार की तलाश ली तो डैशबोर्ड पर एक सुसाइड नोट लिखा मिला। कार की डैशबोर्ड पर लिखा था कि मेरी मौत का मैं खुद जिम्मेदार हूं। मौत के बाद मेरी कार, पर्स, पैसा और मोबाइल फोन मेरे भाई और पत्नी को दे देना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले अनूप ने गोमती नदी में कूदकर सुसाइड किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News