UP Assembly By election Results: भाजपा ने सात सीटों पर दर्ज की बड़ी जीत, सपा को मिली दो सीटें, जानें इन दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया

UP Assembly By election Results: यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की है।;

Update:2024-11-23 18:23 IST

यूपी उपचुनाव में भजपा ने दर्ज की बड़ी जीत, जानें इन दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रिया: Photo- Newstrack

UP Assembly By election Results: यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। उपचुनाव के रुझानों में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहा है। यूपी कीे कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं कुंदरकी से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के इन दिग्गज नेताओं की  क्या प्रतिक्रिया रही जानें यहां- 

इयूपी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति का कहना है कि सपा बयानबाजियां करती रही और हम धरातल पर काम करते रहे। उन्होंने कहा कि हर परिवार एक रहना चाहता है इसलिए बटोगे तो कटोगे का नारा जनता को समझ में आया और उन्होंने अपनी एकता दिखाई। उन्होंने कहा कि यही नारा महाराष्ट्र में चला और आज वहां भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनती हुई नजर आ रही है। झारखंड पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी रुझान है नतीजे बदलेंगे।



 उत्तर प्रदेश उपचुनाव व महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है जानें उन्होंने क्या कहा-


उत्तर प्रदेश उपचुनाव व महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा-


जीत के बाद नसीम सोलंकी बोलीं, लोगों की दुआओं और आशीर्वाद से जीत गए। दोबारा मंदिर जाएंगे, वो मेरे अपने हैं- 




Tags:    

Similar News