Lucknow News: लखनऊ के विकास का काम नहीं करेंगी महापौर!, अफसरों पर भड़क कर बोलीं- 'पैसा हजम करने में जुटे रहते हो'

Lucknow News Today: दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ के लालबाग स्थित बालाकदर रोड जोन-1 का है। जहां लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को बनी सड़क को दोबारा उखाड़कर बनाने की शिकायत मिली थी।;

Update:2025-01-20 17:58 IST

Lucknow Mayor Angry at Nagar Nigam Karmchari For Negligence in Road Construction

Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से विकास कार्यों पर तेजी से जोर दिया जा रहा है। ऐसे में कई बार विकासकार्यों में हेरफेर के मामले में सामने आते हैं। इसी बीच सोमवार को सड़क निर्माण की शिकायत पर पहुंची लखनऊ की महापौर ने अपना सख्त रवैया दिखाते हुए अफसरों की जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं, उन्होंने मौके पर लखनऊ के विकास कार्यों को न करने का प्रण भी ले लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं विकास के लिए पैसा निकालती हूँ और आप लोग उसे हजम करने में जुटे रहते हो।

बनी सड़क को उखाड़कर दोबारा सड़क निर्माण करने का था मामला

दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ के लालबाग स्थित बालाकदर रोड जोन-1 का है। जहां लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल को बनी सड़क को दोबारा उखाड़कर बनाने की शिकायत मिली थी। मिली शिकायत को तत्परता से संज्ञान लेते हुए वे अपनी टीम के साथ उस स्थान पर पहुंची, जहां सड़क का निर्माण हो रहा था। मौके पर मौजूद मजदूरों से पूछताछ की तो वे बोले हम बस काम करने आये हैं, मुझे कुछ नहीं पता। इसके बाद उन्होंने ठेकेदार को बुलाना चाहा, जो मौके से गायब मिले। बस यही से अफसरों की क्लास लगनी शुरू हो गई।

'जब तक एक्शन नहीं, तब तक बंद रहेगा काम'

बताते चलें कि इस दौरान महापौर के साथ नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व जेई भी मौजूद थे। उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस निर्माण की जानकारी होने से इनकार कर दिया, जिक्सके बाद उन्हें महापौर की ओर से कड़ी फटकार लगाई गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि अब से 15 दिन का लखनऊ का विकास कार्य बंद रहेगा। जब तक इस मामले पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक मैं काम नहीं करूंगी। इसके बाद उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इधर मैं विकास के लिए पैसा निकालती हूँ और उधर आप सभी उस पैसे को एडजस्ट करने में, हजम करने में जुट जाते हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सड़कों का निर्माण पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से किया जाना चाहिए।

Tags:    

Similar News