Lucknow News: पुनर्वास विवि में MA हिंदी की मेरिट लिस्ट जारी, कल से काउंसलिंग शुरू
Lucknow News: विभाग के अध्यक्ष प्रो. यशवंत वीरोदय का कहना है कि एमए हिंदी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर काउंसलिंग का आयोजन 26 और 27 सितंबर को किया जाएगा।
Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए एमए हिन्दी कोर्स की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी सूची देख सकते हैं।
26 और 27 सितंबर को होगी काउंसलिंग
हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. यशवंत वीरोदय का कहना है कि एमए हिंदी में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर काउंसलिंग का आयोजन 26 और 27 सितंबर को किया जाएगा। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 10 से दोपहर तीन बजे के बीच एकेडमिक ब्लॉक ए-टू के तृतीय तल पर स्थित कक्ष संख्या 441 में उपस्थित होना होगा।
MSW पाठ्यक्रम के लिए काउंसलिंग शुरू
समाज कार्य पाठ्यक्रम की प्रवेश समिति प्रभारी डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि एमएसडबल्यू पाठ्यक्रम की दूसरी मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बुधवार और गुरुवार को काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज के साथ सुबह 10 से दोपहर दो बजे के बीच एकेडमिक ब्लॉक ए-टू के द्वितीय तल पर कक्ष संख्या 328 में उपस्थित होना होगा। डॉ. अर्चना सिंह का कहना है कि काउंसलिंग के समय सभी मूल दस्तावेजों को साथ लेकर आना अनिवार्य है। सामान्य विद्यार्थियों के लिए 8405 रूपये और दिव्यांगों के लिए 4105 रूपये शुल्क तय किया गया है।
बीएड की दूसरी मेरिट सूची जारी
प्रवेश इंचार्ज डॉ. आद्या शक्ति राय के मुताबिक बीएड विशेष शिक्षा की दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। 26 सितंबर को काउंसिलिंग होनी है। सामान्य विद्यार्थियों के लिए 30,805 रूपये और दिव्यांगों के लिए 5305 रूपये शुल्क रखा गया है। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेज के साथ सुबह 10 से 12 बजे के बीच एकेडमिक ब्लॉक ए-टू के कक्ष संख्या 127 में उपस्थित होना होगा।