Dil-Luminati Concert: 3 एडीसीपी, 7 एसीपी और 15 इंस्पेक्टर समेत 500 से अधिक पुलिसकर्मी संभालेंगे इकाना की सुरक्षा

Dil-Luminati Concert: डीसीपी साउथ ने बताया कि एडीसीपी साउथ और एसीपी साउथ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल को स्टेडियम में ही कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-11-20 18:52 IST

Dil-Luminati Concert: आगामी 22 नवंबर को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र स्थित इकाना स्टेडियम में होने जा रहे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। पिछले कई दिनों से स्टेडियम में इसे लेकर तैयारियां भी चल रही हैं। हाल ही में जेसीपी लखनऊ अमित वर्मा ने स्टेडियम और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक तक के सुचारू इंतजाम करने के आदेश दिए। बुधवार को डीसीपी साउथ केशव कुमार ने न्यूज़ट्रैक से बातचीत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत प्लान साझा किया।

इनके कन्धों पर होगी सुरक्षा की जिम्मेदारी

डीसीपी साउथ केशव कुमार ने कहा कि पूरे कॉन्सर्ट की सुरक्षा पर उच्चाधिकारियों की नजर रहेगी। इसके अलावा 3 एडीसीपी, 7 एसीपी, 15 इंस्पेक्टर समेत करीब 400 से 500 सिपाही सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाएंगे। साथ ही यह भी देखा जाएगा की कार्यक्रम में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा आने वाले ट्रैफिक और VIP मूवमेंट के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस को भी डिप्लॉय किया जाएगा। वहीँ, कार्यक्रम वाले दिन आवश्यकतानुसार रूट डायवर्जन भी लागू किया जाएगा।

ADCP और ACP को स्टेडियम में कैंप करने के निर्देश

डीसीपी साउथ ने बताया कि एडीसीपी साउथ और एसीपी साउथ समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल को स्टेडियम में ही कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं। वह लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं। उक्त कार्यक्रम के पास धारकों को शाम 4 बजे से कार्यक्रम में प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। जबकि पब्लिक को 5 बजे से एंट्री मिलेगी।

टिकट ब्लैक करने वालों पर ख़ास नजर

दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। ऐसे में टिकट को लेकर भी भयंकर मारामरी है। मौके का फायदा उठाते हुए दलाल और टिकट ब्लैक करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। डीसीपी ने कहा कि टिकट ब्लैक करने वालों पर भी ख़ास नजर रखी जा रही है। यदि कहीं से भी किसी के द्वारा ऐसी करने का प्रयास किया जाता है या फिर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध क्रिया कलापों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News