Lucknow Bulldozer Action: 35 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन पर बिल्डरों ने कर दी प्लॉटिंग, चला नगर निगम का बुलडोजर
Lucknow Bulldozer Action: कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने सरोजनी नगर तहसील के बिजनौर में 35 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि अवैध प्लॉटिंग कंपनियों से मुक्त कराई।
Lucknow Bulldozer Action: ग्रामीण इलाकों में प्रॉपर्टी डीलर मनमाने तरीके से प्लॉटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। कहीं एलडीए, कहीं ग्राम पंचायत तो कहीं नगर निगम की भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग करने के मामले रोजाना सामने आते हैं। कई बार विभागीय कार्रवाई के बावजूद इनके हौसले बुलंद हैं। मंगलवार को भी नगर निगम ने सरोजनीनगर में बुलडोजर चलाकर करोड़ों की भूमि से कब्जा मुक्त कराया।
पुलिस बल और नगर निगम अधिकारियों ने चलवाया बुलडोजर
कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने सरोजनी नगर तहसील के बिजनौर में 35 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि अवैध प्लॉटिंग कंपनियों से मुक्त कराई। यहाँ गाटा संख्या-414, 425, 426, 446 व अन्य गाटा संख्याओं को मिलाकर करोड़ों की जमीन पर प्लॉटिंग कर दी गई थी। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव व प्रभारी अधिकारी (सम्पति) संजय कुमार यादव व नगर निगम के तहसीलदार नगर अरविन्द कुमार पाण्डेय, तहसीलदार संजय सिंह, नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लेखपाल संदीप कुमार यादव, मुदुल मिश्र, आलोक यादव, राहुल यादव, विनोद वर्मा, मनोज आर्या, अनूप गुप्ता तथा नगर निगम की ईटीएफ टीम व बिजनौर 1.630 हे. भूमि से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई।
अवैध ठेले खोमचों के खिलाफ भी चला अभियान
मंगलवार को नगर निगम ने मड़ियांव, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, न्याय विहार कॉलोनी, आईआईएम रोड महार्षि, 449 मुतकिपुर एवं एच पार्क में अवैध ठेले खोमचों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान आधा दर्जन अवैध ठेलों को जब्त कर नगर निगम के आर आर विभाग में भेज दिया गया।