Lucknow News: लखनऊ के जोन-3 में नगर निगम ने चलाया 'प्रतिबंधित पॉलीथिन' को लेकर जागरूकता अभियान, दुकानदारों पर हुई जुर्माने की कार्रवाई
Lucknow News Today: लखनऊ जोन 3 के सेक्टर क्यू चौराहे के आसपास जोनल सैनिटरी अधिकारी रामसकल यादव के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर अभियान चलाया गया।;
Lucknow News in Hindi: लखनऊ नगर निगम की ओर से शुक्रवार को जोन 3 में आने वाले सेक्टर क्यू चौराहे के पास प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने और स्वच्छ सर्वेक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों को सख्त पॉलीथिन का उपयोग न करने की बात कहते हुए सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कुल 6900 का जुर्माना भी लगाया गया।
जोनल सैनिटरी अधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान
लखनऊ जोन 3 के सेक्टर क्यू चौराहे के आसपास जोनल सैनिटरी अधिकारी रामसकल यादव के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान दुकानदारों और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने सभी से प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के साथ साथ स्वच्छ सर्वेक्षण को बढ़ावा देने की अपील की।
गीले व सूखे कूड़े के अलग कूड़ा दान रखने के लिए किया गया प्रेरित
इस अभियान के दौरान एक तरफ पॉलीथिन का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर 6900 रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई तो वहीं दूसरी ओर दुकानदारों को और गीले सूखे कूड़े के अलग अलग कूड़ा दान रखने के लिए प्रेरित किया गया और शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की गई। इस अभियान में जोनल सैनिटरी अधिकारी रामसकल यादव के साथ सफाई खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा और प्रमोद गौतम मौजूद रहे। इस दौरान नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता भी उपस्थित रहा।