Lucknow News: न्यूज़ट्रैक की खबर का असर, अवैध पार्किंग से वसूली करने और सड़क घेरने पर 'फीनिक्स प्लासियो' को नगर निगम ने थमाया नोटिस

Lucknow News: जो भी बाइक सवार मॉल घूमने के मकसद से आ रहे थे निजी सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ियों को मॉल के बगल में खाली पड़ी सर्विस लेन और बाकी भूमि पर पार्क करवा रहे थे।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-26 17:36 IST

बुधवार को फर्जी पर्चियां देकर की थी अवैध वसूली (बाएं), नगर निगम ने मॉल प्रबंधन को दिया नोटिस (दाएं)। Photo- Newstrack 

Lucknow News: क्रिसमस के अवसर पर सुशांत गोल्फ सिटी स्थित फीनिक्स प्लासियो द्वारा की गई अवैध पार्किंग, वसूली और सड़क के साथ ही सर्विस लेन घेरने के मामले में न्यूज़ट्रैक की खबर के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने एक्शन लिया है। गुरुवार को नगर निगम के कर अधीक्षक ने मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी कर सरकारी सम्पत्ति को कब्जा मुक्त करने की चेतावनी दी है। ऐसा न करने पर मॉल प्रबंधन के खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की बात भी कही गई है। नगर निगम ज़ोन चार के जोनल अधिकारी संजय यादव ने कहा कि मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दी गई है। यदि भविष्य में उन्होंने ऐसा किया तो जुर्माना लगाते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब पढ़िए नोटिस में क्या लिखा

गुरुवार को नगर निगम की ओर से फीनिक्स प्लासियो को दी गई नोटिस में कहा गया है कि "आपके संस्था के द्वारा उपरोक्त वर्णित मॉल के सामने सरकारी सड़क/फुटपाथ पर दिनांक 25.12.2024 को अवैध रूप से पार्किंग कराते हुऐ पार्किंग शुल्क की वसूली की गयी है, जिसके कारण उपरोक्त स्थल पर यातायात अवरूद्ध होने के साथ-साथ जन साधाराण को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। संज्ञान लें कि नगर निगम धारा-1959 की धारा-296 के अन्तर्गत सरकारी सम्पत्ति एवं सड़क पर अतिक्रमण करना दण्डनीय अपराध है। अतः आपको इस नोटिस द्वारा सूचित किया जाता है कि सरकारी सड़क की पटरी / सरकारी सम्पत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कर दें अन्यथा नगर निगम लखनऊ के द्वारा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान करने के आरोप में नियमानुसार भारी जुर्माना किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

यह था मामला

जो भी बाइक सवार मॉल घूमने के मकसद से आ रहे थे निजी सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ियों को मॉल के बगल में खाली पड़ी सर्विस लेन और बाकी भूमि पर पार्क करवा रहे थे। प्रत्येक गाड़ी को हाथ से लिखी पर्ची पर उसका नंबर लिखकर टोकन दिया जा रहा था। इसके लिए हर गाड़ी से 20 रुपये की वसूली की गई। घंटों चली अवैध पार्किंग से प्लासियो प्रबंधन ने लाखों रुपये नियम विरुद्ध वसूल लिए। साथ ही मॉल प्रबंधन ने बैरियर लगाकर सरकारी सड़क और सर्विस लेन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। निगम अधिकारियों ने गुरुवार को मॉल प्रबंधन को उनके इस कृत्य के खिलाफ नोटिस थमाई है। 

Tags:    

Similar News