Newstrack Impact: नगर निगम अधिकारियों की फटकार के बाद फीनिक्स प्लासियो ने बंद की अवैध पार्किंग, सड़क से हटाया कब्जा, सर्विस लेन पर अब भी अतिक्रमण, निगम ने नहीं लगाया जुर्माना

Newstrack Impact: सुबह से ही फीनिक्स प्लासियो प्रबंधन ने मॉल के बाहर अवैध वसूली की तैयारी कर ली थी। इसके लिए प्रबंधन की तरफ से बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मियों को वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर और वॉकी-टॉकी सेट के साथ तैनात कर दिया गया।

Written By :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-26 16:07 IST

बुधवार की शाम मॉल प्रबंधन की तरफ से घेरी गई सड़क (बाएं), गुरुवार की सुबह सड़क से हटे बैरियर (दाएं)- Newstrack 

Newstrack Impact: क्रिसमस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित नगर निगम के जोन चार में फीनिक्स प्लासियो मॉल की तरफ से वसूली के मकसद से शुरू की गई अवैध पार्किंग को अधिकारियों ने बंद करा दिया। ज्ञात हो कि बुधवार को न्यूज़ट्रैक ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया था। खबर चलने के बाद नगर निगम के अफसरों ने संज्ञान लेते हुए तत्काल मॉल के बाहर चल रही अवैध पार्किंग और वसूली को बंद कराया। साथ ही मॉल प्रबंधन की तरफ से नगर निगम की सड़क पर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटवा दिया। जोन चार के जोनल अफसर संजय यादव ने गुरुवार को न्यूज़ट्रैक से बातचीत में कहा कि सूचना के बाद तत्काल अतिक्रमण को हटवा दिया गया है। साथ ही बाहर पार्किंग आदि को भी बंद कराया गया है। मॉल प्रबंधन को भविष्य में ऐसा न करने की भी हिदायत दी गई है। 

पहले था ₹20 शुल्क, खबर के बाद फ्री कर दी पार्किंग

गाड़ियों की पार्किंग के बदले दी गई थी ये पर्ची। Photo- Newstrack 

क्रिसमस के दिन सुबह से ही फीनिक्स प्लासियो प्रबंधन ने मॉल के बाहर अवैध वसूली की तैयारी कर ली थी। इसके लिए मॉल की तरफ से बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मियों को वायरलेस सेट, लाउड स्पीकर और वॉकी-टॉकी सेट के साथ तैनात कर दिया गया। जो भी बाइक सवार मॉल घूमने के मकसद से आ रहे थे निजी सुरक्षाकर्मी उनकी गाड़ियों को मॉल के बगल में खाली पड़ी सर्विस लेन और बाकी भूमि पर पार्क करवा रहे थे। प्रत्येक गाड़ी को हाथ से लिखी पर्ची पर उसका नंबर लिखकर टोकन दिया जा रहा था। इसके लिए हर गाड़ी से 20 रुपये की वसूली की गई। घंटों चली अवैध पार्किंग से प्लासियो प्रबंधन ने लाखों रुपये नियम विरुद्ध वसूल लिए। इस मामले पर जब न्यूज़ट्रैक ने खबर चलाई तो अधिकारी सक्रिय हुए। इसके तुरंत बाद प्लासियो के पदाधिकारियों ने वसूली बंद करा दी।

सड़क से हटे बैरियर, सर्विस लेन पर मनमानी जारी, निगम ने नहीं लगाया जुर्माना

साउथ गेट के पास सर्विस लेन को किया गया है बंद: Photo- Newstrack

खबर चलने के बाद फीनिक्स प्लासियो के प्रबंधन ने नगर निगम की सड़क पर अतिक्रमण के मकसद से लगाए गए बैरियर हटवा लिए। साथ ही अवैध पार्किंग में वसूली भी बंद कर दी लेकिन साउथ गेट पर बैरियर लगाकर करीब दो सौ मीटर की सर्विस लेन को गुरुवार को भी बंद रखा गया। वहीँ, मॉल की इस हरकत से नगर निगम के जिम्मेदारों पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। सरकारी जमीन पर ठेले खोमचे लगाकर अपना जीवन बसर करने वालों के ठेले जब्त कर नगर निगम उन पर जुर्माना लगाता है लेकिन वीवीआईपी एरिया में सड़क, सर्विस लेन घेरने और अवैध पार्किंग लगाकर वसूली करने के मामले में नगर निगम ने प्लासियो प्रबंधन पर न तो कोई जुर्माना लगाया और न ही जब्तीकरण की कार्रवाई की है।
Tags:    

Similar News