Lucknow News : नमाजियों ने क्यूआर कोड स्कैन करके वक्फ बिल का जताया विरोध
Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह सहित कई मस्जिदों में शुक्रवार को वक्फ बिल संशोधन को लेकर नमाजियों ने विरोध किया।
Lucknow News : प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ईदगाह सहित कई मस्जिदों में शुक्रवार को वक्फ बिल संशोधन को लेकर नमाजियों ने विरोध किया। ऐशबाग स्थित ईदगाह मस्जिद में क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से एक QR कोड जारी किया गया है, ,जिसके माध्यत से जेपीसी कमेटी को अपन राय भेज रहे हैं। जुमे की नमाज में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने वक्फ बिल को लेकर नमाजियों को जागरूक किया।
मौलाना खालिद ने जानकारी देते हुए कहा कि वक्फ बिल में 40 बिंदु ऐसे हैं, जिन पर हम सभी आपत्ति है। उन्होंने कहा कि वक्फ अधिनियम 2014 वक्फ संपत्ति के संरक्षण के लिए पर्याप्त था। नया बिल पेश करके सरकार अनावश्यक मुसलमानों को परेशान कर रही है। उन्होंने मुसलमानों को बिल के बारे में अवगत कराया गया। ईदगाह सहित लखनऊ की विभिन्न मस्जिदों के इमाम ने शुक्रवार को अपने संबोधन में बिल के बारे में नमाजियों को जागरूक किया और वक्फ बिल को संविधान विरोधी बताया है।
वक्फ बिल को लेकर मौलाना सुफियान ने कहा कि जेपीसी (ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी) को लोग अपनी राय भेज रहे हैं। इस संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा एक क्यूआर जारी किया गया है, उसी को स्कैन करके विरोध दर्ज कराया गया है। नमाज के बाद सभी नमाजी बारकोड को स्कैन करके अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। ईदगाह समेत लखनऊ की अन्य मस्जिदों के बाहर क्यूआर कोड लगाया गया है। अब तक 1.5 करोड़ से अधिक मुसलमानों ने पूरे भारत से जेपीसी कमेटी को बिल के विरोध में अपनी राय भेजा है।