Lucknow News: बलरामपुर गार्डन में आज से राष्ट्रीय पुस्तक मेला शुरू, जानें क्या है थीम

Lucknow News: हमेशा की तरह निःशुल्क प्रवेश और प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले इसे मेले में पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट अवश्य मिलेगी।;

Newstrack :  Network
Update:2024-09-27 08:07 IST
National Book Fair

बलरामपुर गार्डन में आज से राष्ट्रीय पुस्तक मेला  (फोटो: सोशल मीडिया )

  • whatsapp icon

Lucknow News: शताब्दी वर्ष में ‘काकोरी घटनाक्रम’ के थीम पर केन्द्रित इक्कीसवां राष्ट्रीय पुस्तक मेला आज से बलरामपुर गार्डन अशोक मार्ग में प्रारम्भ हुआ। केटी फाउंडेशन और फोर्स वन बुक्स द्वारा संयुक्त रूप से छह अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का शाम पांच बजे उद्घाटन करने के लिये उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आमंत्रित हैं। हमेशा की तरह निःशुल्क प्रवेश और प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चलने वाले इसे मेले में पुस्तक प्रेमियों को न्यूनतम 10 प्रतिशत की छूट अवश्य मिलेगी। लखनऊ का ये पुस्तक मेला देश के प्रसिद्ध पुस्तक मेलों में शुमार है। मेले में विभिन्न प्रकाशकों और वितरकों के लगभग डेढ़ सौ स्टाल होंगे। पुस्तक-उत्सव में पुस्तक विमोचन, लेखकों से मिलें, कवि सम्मेलन, मुशायरा, युवा और बच्चों के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

पुस्तकों के प्रदर्शन के लिए 15 हजार वर्ग फीट का वाटरप्रूफ जर्मन हैंगर लगाया गया है। मेले में दिल्ली से राजकमल, वाणी, प्रभात, राजपाल एंड संस, सस्ता साहित्य मंडल, सेतु प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, गौतम बुक सेंटर, प्रकाशन संस्थान, नई किताब प्रकाशन, रितेश बुक, ऋषभ बुक, ऋषि पब्लिकेशंस, नैय्यर बुक, भारतीय कला प्रकाशन, यूनिवर्सल बुक, गुडवर्ड बुक्स, अरुण बुक्स, याशिका इण्टरप्राइज़ेज़, एजूकेशनल मिराकिल, एजूकेशनल एण्ड साइंटिफिक एड्स, पद्म बुक, शिवांगी बुक, बुक्स एण्ड संस, अदिति बुक, माइण्ड पावर एजूकेशनल, नेशनल काउंसिल उर्दू व प्रकाशन विभाग, मुम्बई से जय बुक, जयपुर से श्रीधुप्तेश्वर, पटना से मेहता बुक, अहमदाबाद से विधि बुक्स, नोएडा से हिन्द युग्म, गाजियाबाद से न्यू बुक, आगरा से निखिल पब्लिशर्स, रायपुर से एंजेल बुक मेले में आ रहे हैं।

उत्तर प्रदेश स्टाल

स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान, बोधरस प्रकाशन, दलित साहित्य, दिव्यांश पब्लिकेशंस, रामकृष्ण मठ योगदा सत्संग, राष्ट्रधर्म प्रकाशन, हिंदी वांग्मय निधि, आर्य प्रतिनिधि सभा, ई लोकल शॉप, गायत्री ज्ञान मंदिर, बीइंग बुकिश, अहमदिया कम्युनिटी, द रियल मार्क, सुभाष पुस्तक भंडार, राजू स्टिकर्स, देवेंदर बुक्स इत्यादि के स्टाल लगे हैं। नए प्रकाशकों में पिछले साल शताब्दी वर्ष मना चुका गोरखपुर का गीता प्रेस, दिल्ली का अनबॉउंड स्क्रिप्ट व वर्धमान बुक, इंदौर का फ्लाइड्रीम पब्लिकेशंस, गुरुग्राम का शुभी प्रकाशन, प्रयागराज का फ्यूचर सॉल्यूशंस और लखनऊ का नवपल्लव बुक्स शामिल हैं।



Tags:    

Similar News