Lucknow Crime: CP के कैंप ऑफिस पहुंचे डीजीपी प्रशांत कुमार, अधिकारियों की ली मीटिंग, ऑपरेशन ऑल आउट का एलान

Lucknow Crime: सोमवार की शाम डीजीपी प्रशांत कुमार हजरतगंज स्थित कमिश्नर के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सीपी, जेसीपी समेत विभिन्न जोन के डीसीपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने नए वर्ष को लेकर लखनऊ पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की।;

Report :  Santosh Tiwari
Update:2024-12-30 22:31 IST

DGP Prashant Kumar and Chief Secretary Manoj Kumar Singh in Prayagraj 

Lucknow Crime: नए साल और उसके मद्देनजर होने वाले जश्न के दौरान पुलिस की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए सोमवार की शाम डीजीपी प्रशांत कुमार हजरतगंज स्थित कमिश्नर के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने सीपी, जेसीपी समेत विभिन्न जोन के डीसीपी समेत अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने नए वर्ष को लेकर लखनऊ पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। काफी देर चली मैराथन मीटिंग में जिले के पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी को तैयारियों से अवगत कराया। इस दौरान ऑपरेशन ऑल आउट का भी ऐलान किया गया।

पढ़िए क्या है ऑपरेशन ऑल आउट

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि आगामी 31 दिसंबर और एक जनवरी को लखनऊ में ऑपरेशन ऑल आउट का एलान किया गया है। इसका मतलब जिले के विभिन्न थानों और चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी ज्यादातर समय सड़कों पर ही रहेंगे। मंशा है कि जनता को ज्यादा से ज्यादा पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराया जाए। इससे अराजकत तत्वों में भी पुलिस का भय बना रहे।

हॉटस्पॉट किए गए चिन्हित

सीपी अमरेंद्र सेंगर ने कहा कि नए साल के जश्न के मद्देनजर शहर के सभी जोन में उन स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां बड़ी संख्या में जश्न मनाने के लिए लोगों का आवागमन होता है। लुलु और प्लासियो मॉल, समिट बिल्डिंग समेत कई स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इन स्थानों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। नए साल के अवसर पर शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की ओर से विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। ड्रिंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, पब्लिक प्लेस पर नशेबाजी और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

डीजीपी, एडीजी ने ली वीसी के माध्यम से बैठक

कमिश्नर के कैंप कार्यालय में लखनऊ जिले के साथ ही डीजीपी ने प्रदेश के अन्य जिलों के पुलिस अधिकारियों से भी वीसी के माध्यम से मीटिंग की। इस दौरान उनके साथ एडीजी एलओ अमिताभ यश भी मौजूद रहे। डीजीपी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि नए साल पर किसी को भी अराजकता फैलाने की छूट न दी जाए। न ही किसी प्रकार का हुड़दंग अनदेखा किया जाएगा। यदि किसी स्तर पर लापरवाही पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Tags:    

Similar News