Lucknow Crime: पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला भेजा गया जेल, पुलिस ने मेटा अलर्ट पर बचाई थी पत्नी की जान
Lucknow Crime: कल निगोहां थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला इंस्टा पर लाइव आई और घर के एक कमरे में कुर्सी पर खड़ी होकर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाने लगी।
Lucknow Crime: निगोहां थानाक्षेत्र में कल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर पत्नी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति अमन को रविवार को जेल भेज दिया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज मामले की जाँच पड़ताल शुरू की थी। थानाध्यक्ष निगोहां ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 62/108 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मेटा ने DGP मुख्यालय भेजा था अलर्ट
बताते चलें कि कल निगोहां थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी महिला इंस्टा पर लाइव आई और घर के एक कमरे में कुर्सी पर खड़ी होकर दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी लगाने लगी। इस पर इंस्टा का AI एक्टिव हुआ और DGP मुख्यालय को इस बात का अलर्ट भेजा गया। मुख्यालय से इसकी सूचना निगोहां SHO अनुज कुमार तिवारी को दी गई और उन्हें एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया। निगोहां SHO तत्काल महिला पुलिसकर्मियों समेत टीम गठित कर मौके पर पहुँच गए। इसके बाद पुलिस ने महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया। बातचीत में उसने खुद को मानसिक तनाव होने की बात कही और पुलिस से अपने साथ हुई प्रताड़ना की घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना महिला के परिजनों को भी। जिसके बाद महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने रहीमाबाद के ग्राम कुशलखेड़ा निवासी आरोपी अमन शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आर्य समाज मंदिर में की थी शादी
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी अमन से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। इसके बाद आरोपी ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया। इस कदम से महिला के परिजन भी नाराज हो गए। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर उसने शनिवार को आत्महत्या करने का फैसला किया था। फ़िलहाल पुलिस द्वारा की गई काउंसिलिंग के बाद महिला अब ठीक है। वहीं, भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।