Lucknow Train: उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का नंबर बदलकर किराया किया 'सामान्य', अब कम बजट में बेहतर सफर का आनन्द उठाएंगे यात्री

Lucknow Train News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 1 जनवरी यानी नए साल पर तकरीबन 40 स्पेशल ट्रेनों को सामान्य नंबर जारी किया है।

Newstrack :  Network
Update:2025-01-03 13:54 IST

उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का नंबर बदलकर किराया किया 'सामान्य'  (photo: social media )

Lucknow Train News: महाकुम्भ 2025 के साथ साथ नए साल के चलते रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए नए नए बदलाव करता हुआ नजर आ रहा है। नए साल पर उत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से सफर करने वाले यात्रियों को कम बजट में बेहतर सफर का आनन्द देते हुए बड़ा तोहफ़ा दिया है, जिसके चलते 3 दर्जन से अधिक ट्रेनों का नंबर बदलने के साथ साथ उसका किराया भी कम कर दिया है। लिहाजा, अब यात्री कई स्पेशल ट्रेनों का सफर कम बजट यानी सामान्य किराये में भी कर सकेंगे।

1 जनवरी से करीब 40 स्पेशल ट्रेनों के बदले गए नंबर

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 1 जनवरी यानी नए साल पर तकरीबन 40 स्पेशल ट्रेनों को सामान्य नंबर जारी किया है। रेलवे की ओर से किए गए इस बदलाव से यात्रियों को अपने सफर के लिए अब स्पेशल ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेन के किराये जितना देना होगा। इसी के चलते लखनऊ से कानपुर, अयोध्या और बालामऊ जाने वाली स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों को भी सामान्य ट्रेन में बदल दिया गया है। बदलाव की श्रेणी में आने वाली इन ट्रेनों का नंबर जीरो के स्थान पर अब सामान्य नंबर से शुरू होगा।

लखनऊ से कानपुर तक मेमू का सफ़सर हुआ आसान

ट्रेनों के नंबर बदलने से लेकर स्पेशल ट्रेनों को सामान्य करने तक सबसे बड़ा लाभ रोजाना कामकाज के लिए सफर करने वाले यात्रियों को होगा। यात्री लखनऊ से कानपुर की मेमू का जो सफर 45 रुपये करते थे। वही सफर अब महज 20 रुपये होगा। इसी लिहाज से अन्य शहरों के लिए भी चलने वाली मेमू, पैसेंजर, एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को भी सामान्य कर दिया गया है। इससे यात्रियों को किराये में काफी राहत हो जाएगी। आपको बताते चलें कि कोरोना के समय से बंद चल रहीं मेमू ट्रेनों को रेलवे की ओर से अभी तक पूरी तरह से बहाल नहीं किया गया है। रेलवे ने बीते समय में कुछ मेमू ट्रेनों को बहाल कर दिया था लेकिन उनको स्पेशल अनारक्षित बनाकर चलाया जाता था। यही वजह थी कि मेमू ट्रेनों का किराया किराया ज्यादा था।

लखनऊ की इन ट्रेनों के किराये में की गई गिरावट

लखनऊ-कानपुर मेमू (64203/6421404213/04214) का जो किराया पहले लखनऊ से 45 रुपये का होता था , वो अब 20 रुपये का होगा। उसी प्रकार लखनऊ-कानपुर मेमू (64204/6425504296/04297) का जो किराया पहले 45 रुपये होता था, वो अब 20 रुपये होगा। लखनऊ-कानपुर मेमू (64211/6421204295/04298) का जो किराया पहले 45 रुपये होता था, वह अब 20 रुपये होगा। लखनऊ से अयोध्या तक सफर कराने वाली लखनऊ-अयोध्या मेमू (64215/6421604203/04204) का जो किराया 60 रुपये होता था, वही अब 30 रुपये होगा। लखनऊ-बालामऊ (54331/5433204355/04356) का जो किराया पहले 40 रुपये होता था , वही अब 20 रुपये होगा। लखनऊ-कासगंज (55345/5534605379/05380) का जो किराया पहले 115 रुपये होता था, वो अब 65 रुपये होगा। झांसी-लखनऊ पैसेंजर (51813/5181401823/01824) का जो किराया पहले 110 रुपये होता था , वो अब 60 रुपये होगा। लखनऊ-शाहजहांपुर (54338/5433804319/04320) का जो किराया पहले 70 रुपये होता था, वो अब 40 रुपये होगा। प्रयागराज संगम-लखनऊ (54253/5425404255/04256) का जो किराया पहले 100 रुपये होता था, वही अब 50 रुपये होगा।

Tags:    

Similar News