Lucknow News: विधानसभा में हुआ हमला, हेलीकॉप्टर से दाखिल हुए एनएसजी के जवान, देखें लखनऊ पुलिस की मॉकड्रिल
Lucknow News: आतंकी हमला एनएसजी और लखनऊ पुलिस की मॉकड्रिल का हिस्सा था। अधिकारियों ने मौक़े का जायज़ा लिया और अपने उच्चाधिकारियों को मौक़े की जानकारी दी।;
Lucknow News: विधानसभा में हुए धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक लोगों को सुनाई दी, धमाके की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँची और उसने पूरे इलाक़े को अपने क़ब्ज़े में ले लिया। अरे परेशान मत होइए ये पूरा आतंकी हमला एनएसजी और लखनऊ पुलिस की मॉकड्रिल का हिस्सा था।
इसके बाद अधिकारियों ने मौक़े का जायज़ा लिया और अपने उच्चाधिकारियों को मौक़े की जानकारी दी।
थोड़ी ही देर में आसमान में सेना के हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट आसमान में गूंजने लगी और सेना के हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे एनएसजी के जवान तेज़ी से नीचे उतरने लगे।
सभी जवानों ने उतरने के बाद जल्दी से मोर्चा सम्भाला और थोड़ी ही देर बाद गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा हज़रतगंज इलाक़ा गूंज गया।
एनएसजी की जवानों ने आतंकवादियों को मार गिराया और विधानसभा को अपने क़ब्ज़े में कर लिया।